सीतापुर और गोंडा में मिली फरार संवासिनियों की लोकेशन
- लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीमें रवाना
लखनऊ। मोतीनगर इलाके में स्थित राजकीय बालगृह बालिका से भागी पांच संवासिनियों में दो की लोकेशन सीतापुर और गोंडा मिली है। लोकेशन मिलने के बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहीं, सुल्तानपुर, उन्नाव और हरदोई की संवासिनी के यहां भी पुलिस की टीम भेजी गई है। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पांचों संवासिनियों के पिता ने उनके मित्रों पर पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बीते जून के आखिरी सप्ताह में पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया था। उसके बाद से यह राजकीय बालगृह बालिका में थीं। बालगृह से भागने के बाद यह देर शाम अपने मित्रों के संपर्क में आयीं थी। उनकी भी तलाश की जा रही है। लोकेशन के आधार पर टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही संवासिनियों को बरामद कर लिया जाएगा।
लोकेशन ट्रेस होने के बाद बंद हो गए नंबर
सूत्रों के मुताबिक रात दो संवासिनियों में एक की लोकेशन सीतापुर और दूसरी की गोंडा मिली थी। पुलिस टीम सीतापुर भेजी गई। संवासिनी के घर पर गई। पर वह वहां घर नहीं पहुंची रास्ते से ही भाग निकली। इसके बाद वह जिस मोबाइल से संपर्क में थीं वह भी स्विच आफ हो गया। दूसरी टीम जो गोंडा गई है वह संवासिनी की तलाश में जुटी है। इसके अलावा अन्य पड़ोसी जनपदों में भी संवासिनियों के भागने की सूचना पुलिस को प्रसारित कर दी गई है। तलाश जारी है।