कैप्टन अमरिंदर की महिला मित्र को लेकर मचा घमासान, पंजाब सरकार करवाएगी जांच
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम एक बार फिर चर्चा में हैं। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सरकार इस बात की जांच करेगी कि क्या अरूसा आलम के आईएसआई से संबंध हैं। रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त और पाकिस्तानी पत्रकार अरुशा आलम पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। रंधावा ने कहा कि अरुशा के आईएसआई से संबंध हो सकते हैं। जिसकी पूरी जांच पंजाब सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के डीजीपी को अरुषा आलम के आईएसआई से कनेक्शन की जांच के आदेश दिए जाएंगे।
रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि पंजाब को आईएसआई से खतरा है। जब वे पंजाब के मुख्यमंत्री थे तो पंजाब को कोई खतरा नहीं था। जब अरुषा पंजाब में रह रही थी तब पंजाब को कोई खतरा नहीं था। जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे तो चार साल तक पंजाब को कोई खतरा नहीं था। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक महीने बाद, पंजाब को आईएसआई से खतरा था। रंधावा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान से पहले भी ड्रोन आते रहे हैं. इसलिए कैप्टन ने पहले यह मुद्दा उठाया और बाद में पंजाब में बीएसएफ को तैनात कर दिया। हम डीजीपी से मामले की जांच कराने को कहेंगे।
पाकिस्तानी पत्रकार आलम और कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्ती बहुत पुरानी है। बताया जाता है कि 2007 में बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान कैप्टन पाकिस्तान गए थे और वहां अरुशा से मिले थे। बाद में अरूसा चंडीगढ़ आई और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन से अपनी नजदीकी का दावा किया। दोनों के रिलेशन को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है। पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम के मुताबिक, कप्तान और वह दोस्त हैं और रहेंगे।