कोरोना काल में आदिज्योति ने बेहतर कार्य किया : महापौर

  • आदिज्योति सेवा समिति का मनाया गया वार्षिकोत्सव
  • मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया संस्था की संघर्ष पत्रिका का विमोचन

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में आदिज्योति सेवा समिति का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर टीम आदिज्योति सेवा समिति द्वारा संघर्ष नामक वार्षिक पत्रिका भी तैयार की गई थी, जिसका विमोचन राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने टीम आदिज्योति सेवा समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस पत्रिका ने एक वर्ष में बहुत अच्छा कार्य किए। मलिन क्षेत्र के लिए, संस्कृति के उद्ïधार के लिए, बच्चों के लिए भी अच्छा कार्य किया। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं के जुड़ने से कोरोना काल में राशन बांटने में मदद मिली। संस्था ने नगर निगम का भी सहयोग किया। महापौर भाटिया ने सभी संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्थाओं ने सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया। लोगों के घरों तक खाना पहुंचाया। साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने व तीसरी लहर के मद्देनजर सजग रहने की सलाह दी। मेयर ने टीम आदिज्योति सेवा समिति द्वारा तैयार की गई संघर्ष पत्रिका के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस चीज की शुरुआत संघर्ष से होती है। वह आगे बढ़ता ही है। जब तक संघर्ष नहीं होता, तब तक प्रयत्न नहीं होता। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी, चंचलता श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, मयंक रंजन, मनीष हिंदवी, रतन श्रीवास्तव और अश्विनी मेहता मौजूद थे। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा ज्योति और मीडिया प्रभारी दिशा बनर्जी ने भी संस्था के विचारों व आदर्शों को लोगों के सामने रखा।

Related Articles

Back to top button