जनता के बीच जाएं, सरकार की उपलब्धियां गिनाएं : राधा मोहन

लखनऊ। भाजपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आगरा में कहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने माफियाराज खत्म किया है और हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं से अंतिम पक्ति के व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। हमें इन कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना है। उपलब्धियां गिनानी है और उनके ह्रदय में जगह बनानी है। इसके लिए बूथ इकाईयों को मजबूत और पन्ना प्रमुख तक को सक्रियता दिखानी होगी। ये बोई हुई फसल काटने का समय है, जिसके लिए कर्मठता के औजार को धारदार बनाना है। प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने पदाधिकारियों से एक बैठक में कहा कि पांच से छह महीनों के लिए अपनी दिनचर्या को बदलना होगा। ठीक वैसे ही जब घर में किसी मांगलिक कार्य के दौरान करते हैं। पार्टी हर कार्यकर्ता का परिवार है और फरवरी में उत्सव है। बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक की मजबूती के लिए निष्पक्षता के साथ काम करते हुए विसंगतियों को दूर करना होगा। हम किसी जाति या क्षेत्र के नहीं, लेकिन वोटर किसी भी जाति या क्षेत्र का हो सकता है। इसलिए बूथ समितियों में सर्व जाति और क्षेत्र के लोगों को सम्मिलित करना होगा और उन्हें लक्ष्य के प्रति जागरूक करना होगा। अगर हमने ये कर लिया तो इस बार विधानसभा सीटों की जीत का आंकड़ा 325 की जगह 350 को पार कर जाएगा। उधर, आगरा में विधानसभा क्षेत्र की बैठक में लगाए गए बैनर पर स्थानीय चेहरों को नहीं लगाया गया था। वहीं शीर्ष नेतृत्व और संगठन शिल्पियों के फोटो लगे थे। ऐसे में कई वरिष्ठ बैनर पर अपने फोटो तलाशते रहे। उत्तर विधानसभा क्षेत्र की योजना बैठक में प्रदेश प्रभारी ने परिचय से शुरुआत की। विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच मंडलों के अध्यक्षों ने सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ सत्यापन अधिकारी एवं टीम के अन्य सदस्यों से परिचय कराया।

Related Articles

Back to top button