जरूरतमंदों का सहारा बने बृजेश पाठक, अटल फाउंडेशन दे रहा निशुल्क भोजन
- कोरोना और ब्लैक फंगस के प्रति भी लोगों को किया जा रहा जागरूक
- अब तक सात हजार से अधिक लोगों को खाना खिला चुका है फाउंडेशन
- कानून मंत्री बोले, जब तक जरूरत रहेगी चलता रहेगा अटल भोजनालय
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कानून मंत्री बृजेश पाठक की ओर से शुरू की गई पहल नए आयाम गढ़ रही है। 21 मई को शुरू की गई इस पहल से गरीबों और असहायों को मुफ्त भोजन मिल रहा है। उनको यहां कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों से बचाव के लिये स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। इसके लिये एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है। भोजन करने आने वाले जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में लखनऊ के गांधी भवन में अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन ने ‘अटल भेाजनालयÓ की पहल की है। सुबह से शाम तक यहां ताजा और पौष्टिक भोजन गरीबों और असहायों को खिलाया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गरीब और जरूरतमंदों को आवश्यकता रहेगी अटल भोजनालय मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध कराता रहेगा। उनका लक्ष्य इस मुश्किल घड़ी में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। जिससे वे कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों से अपना बचाव कर सकें।
प्रतिदिन 900 लोग कर रहे भोजन
प्रतिदिन अटल भोजनालय में 900 से अधिक लोग भोजन प्राप्त कर रहे हैं। आठ दिनों पहले शुरू हुई इस पहल में अब तक सात हजार से अधिक लोग निशुल्क भोजन प्राप्त कर चुके हैं। अटल भोजनालय में दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी, ठेला, खोमचे लगाने वालों के साथ टैक्सी ड्राइवरों को भी भोजन कर रहे हैं।