फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर दिया यह बयान

नई दिल्ली। एक तरफ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर देश में तीखी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान का राग अलापा जा रहा है क्या हम उससे अपनी जमीन का एक टुकड़ा भी हासिल कर पाए हैं।
जम्मू में नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा बालाकोट! बालाकोट! रटा जा रहा है इससे क्या एलओसी बदल गई है? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी बाकी है। हमने अपना विमान वहीं गिरा दिया। हमें क्या मिला? बीजेपी सत्ता में आई. वे आज भी शासन कर रहे हैं। वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. घाटी में आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. इतना ही नहीं टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकी नए हथकंडे अपना रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल भी अपनी राय दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button