मुंबई और तमिलनाडु में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, तो क्या यह तीसरी लहर का है संकेत
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बारे में चिंता लगातार बढ़ रही है । केरल में इन दिनों हर दिन करीब 30 हजार मामले सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मुंबई और तमिलनाडु में कोरोना की सकारात्मकता दर लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 330 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कोयंबटूर, नमककल, कुड्डालोर और विल्लुपुरम समेत तमिलनाडु के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में 1,568 नए मामले सामने आए। जबकि गुरुवार को 1,562 और बुधवार को 1,509 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले कोयंबटूर से आए हैं। 200 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट देने वाला यह इकलौता जिला है। शुक्रवार को 215 मामलों की तुलना में गुरुवार को 239 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह नमक्कल में नए मामले 47 से बढक़र 62 हो गए, जबकि कुड्डालोर में यह 43 से बढक़र 55 हो गया। कोयंबटूर के बाद सबसे ज्यादा मामले चेन्नई से आए। शुक्रवार को चेन्नई में 162 नए मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 166 था।
दूसरी ओर मुंबई में भी हालात अच्छे नहीं हैं। रोजाना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन सकारात्मकता दर में लगातार वृद्धि हो रही है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में 422 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक दिन पहले नए संक्रमित मरीजों की संख्या 441 थी। इसके साथ ही सकारात्मकता दर में 1.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 1.18 प्रतिशत था ।
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो नए मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मौतों की संख्या में इजाफा देखा गया है। शुक्रवार को 4313 नए मामले सामने आए, जबकि इस अवधि में 92 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को यह संख्या 55 थी।
शुक्रवार को केरल में कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 41.51 लाख से अधिक हो गए। इस बीमारी से 131 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढक़र 21,280 हो गई। नए मामले के बाद अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढक़र 41,51,455 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,63,691 नमूनों की जांच की गई और परीक्षण संक्रमण दर 17.91 प्रतिशत रही ।