अब सरयू नदी में उतराती मिली लाशें

पिथैरागढ़। कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह स ेदेश में तबाही मचाई है यह बात किसी से छिपी नहीं है। इसके साथ ही एक और खबर दिल को झकझोर देने वाली है कि देश की पवित्र मानी जाने वाली नदियों में लगातार लाशों के मिलने का दौर जारी है। अभी यूपी से लेकर बिहार तक गंगा के किनारे लाशें मिलने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यूपी से सटे उत्तराखंड में सरयू नदी में लाशें मिलने से हडक़ंप मच गया है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार को दर्जनों लाशें नदी में उतराती देखी गईं हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी शव उन मरीजों के हैं जिनकी मौत कोरोना इंफेक्शन से हुई है। गौरतलब हो कि इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बड़ी संख्या में शव उतराते मिले थे। उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा किनारे सैकड़ों शव मिलने के बाद केंद्र की सरकार हरकत में आई थी और इस मामले उसने दखल दिया था। केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों से दो टूक शब्दों में कहा था कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में शवों के प्रवाह पर रोक लगाई जाए और शवों का अंतिम संस्कार किया जाए। लेकिन अब गंगा के बाद उत्तराखंड में सरयू में लाशें मिलने से अचानक एक बार फिर से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Related Articles

Back to top button