इस स्टेट में लगे है सीएम को भगवान बताने वाले होर्डिंग्स

नई दिल्ली। केरल के वालनचेरी में एक होर्डिंग पर घमासान मच गया है। विष्णुपद मंदिर के बाहर लगे होर्डिग पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को केरल का भगवान बताया गया है। बढ़ते विवाद के बीच सीपीएम नेताओं ने कहा है कि इसे स्थापित करने में उनका कोई हाथ नहीं है। पिनाराई विजयन की एक बड़ी तस्वीर होर्डिंग पर लगी है और इसके साथ लिखा हुआ है कि आपने पूछा कि भगवान कौन है । लोगों ने कहा कि जो खाना देता है। विष्णुपद मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में मुख्य सडक़ पर ये बोर्ड लगा दिए गए थे, उसी दिन एलडीएफ सरकार ने शपथ ली थी।
अधिकारियों ने ये होर्डिंग्स सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा लगाने का भी दावा किया था। हालांकि स्थानीय सीपीएम नेताओं ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि बोर्ड के गठन में उनका कोई हाथ नहीं है।
शहर में कुछ अन्य ऐसे ही विज्ञापनों की तरह बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए गए हैं। इसमें सीएम और कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीरें हैं। फ्लैक्स बोर्ड पर लिखा है कि जिन स्थानों पर प्रमुख मंदिर स्थित थे, वे इस चुनाव में लाल हो गए थे । यानी वहां सीपीएम की जीत हुई। फ्लैक्स बोर्ड पर कुछ और ही लिखा गया कि चुनावों में और क्या सबूत चाहिए कि देवता कम्युनिस्ट थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पचेरी विष्णु मंदिर समिति के अध्यक्ष रविंद्रन एम ने इन होर्डिंग्स को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने एक अन्य बोर्ड का विरोध किया, जिसमें मंदिरों के बाहर चुनाव परिणामों का जिक्र किया गया और कहा कि वे बोर्ड को जला देंगे । इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, हमने पुलिस से संपर्क किया और एसआई ने दूसरे बोर्ड को हटाने के लिए कहा । हालांकि इसे जल्द ही हटा दिया गया था, लेकिन पिछले सप्ताह तक सीएम का बोर्ड वहीं बना हुआ था। यह व्यापक रूप से सामाजिक मीडिया पर साझा किया गया था, यह एक पास की जगह 20 मीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button