कपिल सिब्बल का योगी पर पलटवार : अगर सोशल मीडिया बेलगाम घोड़ा तो बेलगाम प्रदेश कौन? जवाब दे भाजपा

  • कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की दी सलाह

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया को बेलगाम घोड़ा बताने वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर अब हमला बोला है। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया को बेलगाम घोड़ा कहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग और तैयारी करने के लिए कहा है। लेकिन मेरे भी एक सवाल का जवाब दें कि देश में कौन सा राज्य बेलगाम प्रदेश है? इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें और इस पर लगाम लगाने की तैयारी करें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि अगर वे सावधान नहीं हुए तो वे मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रिंट और टेलीविजन मीडिया के मालिक हैं लेकिन सोशल मीडिया के पास ऐसा कोई माई बाप नहीं है , इसलिए हमें इस अनियंत्रित घोड़े को नियंत्रित करने के लिए उस तरह के प्रशिक्षण और तैयारी की जरूरत है। पेगासस जासूसी कांड विवाद का हवाला देते हुए उन्होंने पार्टी के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जवाब तैयार रखिए और किसी मुहूर्त का इंतजार मत कीजिए। सीएम योगी लखनऊ में आयोजित सोशल मीडिया वर्कशॉप में भाजपा आईटी सेल के वर्कर्स और अधिकारियों से ये बात कर रहे थे।

यूपी की जनता जानती है भाजपा ही बेलगाम है

यूपी चुनाव से पहले प्रदेश में अपनी तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अब सोशल मीडिया पर भी लड़ाई लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं विपक्ष ने भी घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। राष्टï्रीय लोकदल के राष्टï्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है, सीएम योगी सही कह रहे हैं क्योंकि वे अपने ही कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते। तो लगाम कैसे लगाई जाए यह उनको पता नहीं है। सपा नेता आशुतोष उपाध्याय कहते हैं कि चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में लड़ाई लड़ने के लिए सभी को तैयार रहना होगा। अगर सतर्क नहीं रहेंगे तो ये भाजपा वाले सोशल मीडिया पर न जाने कौन-कौन सा अनर्गल बयान दें। आशुतोष बोले कि भाजपा ही बेलगाम है योगी सरकार को जवाब तो इसका देना चाहिए।

कर्नाटक: सीएम बोम्मई ने मंत्रियों को बांटे विभाग

4पीएम न्यूज नेटवर्क. बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने नए कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया और सभी गैर-आवंटित विभागों को अपने पास रखा। कर्नाटक के सीएम वित्त, कैबिनेट मामलों और बेंगलुरु विकास के विभागों के प्रभारी होंगे। केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायत राज विकास का प्रभार दिया गया है। आर अशोक राजस्व (मुजराई को छोड़कर) के प्रभारी होंगे। बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण का प्रभार दिया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक हफ्ते बाद, बोम्मई ने बुधवार को 29 मंत्रियों को शामिल करके अपने नए मंत्रिमंडल कड्डा विस्तार किया था।

रायबरेली : सिपाही के जूता मारने पर आहत किसान ने खाया जहर

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। रायबरेली में डायल 112 टीम के सिपाही ने गोपापुर गांव के एक किसान की गुरुवार को लात-जूतों से पिटाई कर दी थी। सार्वजनिक रूप से हुई इस घटना से आहत किसान ने कल देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए सीओ को जांच सौंपी है। जानकारी के अनुसार गोपापुर गांव में चौबे लाल से पड़ोस की एक महिला से मामूली विवाद हो गया था। महिला की शिकायत पर पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में शामिल सिपाहियों से प्रकरण की जानकारी किए बगैर महिला से जानकारी लेने के बाद उक्त किसान की लात-जूतों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए सीओ डलमऊ की जांच बैठा दी है।

Related Articles

Back to top button