यूपी के चंदौली में तालिबानी सजा, रस्सी से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
- चंदौली का मामला, पुलिस ने साधी चुप्पी
लखनऊ। यूपी के चंदौली जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक को रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्मम हत्या का वीडियो काफी भयावह है। वायरल वीडियो चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरथां गांव का है। जानकारी के अनुसार जिस युवक की हत्या की गई है वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है बीते कई दिनों पहले ही मृतक ने गांव के कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने मानसिक रूप से बीमार युवक की निर्मम पिटाई कर दी है। पूरे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। एसपी चंदौली अमित कुमार कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है। दरअसल चहनियां ब्लॉक के मारखा गांव निवासी शिव भजन राम का बड़ा पुत्र कुंदन राम मानसिक रूप से बीमार हो गया था और गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुका था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव के ही एक लड़के को उसने बांका मारकर घायल कर दिया, जिससे उसके परिजन व अन्य लोग आक्रोशित होकर उसका हाथ पैर बांधकर राड व डंडे से पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी-रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।यूपी के चंदौली जिले में