कहां गया कानून का राज! गोरखपुर में एक दर्जन डकैतों ने डाली डकैती, दो किशोरियों से किया सामूहिक दुष्कर्म

गगहा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे नौ मजदूर परिवारों को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
सनसनीखेज वारदात ने खोल दी बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल, पुलिस महकमे के फूले हाथ-पांव
बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा पूछा चुप क्यों हैं सीएम योगी और पीएम मोदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोरखपुर। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे एक के बाद एक संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी स्थित ईंट भट्ठे पर मंगलवार रात एक दर्जन डकैतों ने न केवल नौ मजदूर परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट की बल्कि दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और मुकदमा दर्ज किया। वहीं प्रदेश में बेलगाम होते अपराधों को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष ने सवाल किया है कि क्या यही रामराज्य है। आखिर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम योगी और पीएम मोदी चुप क्यों हैं। गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी में रामकृपाल मिश्रा के ईंट-भट्ठे में झारखंड के नौ मजदूर अपने परिवार समेत काम करते हैं। मंगलवार की रात 12 से एक बजे के बीच भट्ठे पर असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने मजदूरों व उनके परिवारों को बंधक बना लिया। उन्हें मारा पीटा और लूटपाट की। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने 15 वर्षीय दो किशोरियों को असलहों के बल पर पास की दूसरी झोपड़ी में बंद कर उनकी पायल व सोने की खिल निकलवाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद बदमाश मजदूरों को चुप रहने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बुधवार की सुबह मजदूरों ने भट्ठा मालिक रामकृपाल मिश्रा को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़़ताल की। रेप पीड़ि़ता किशोरियों को मेडिकल चेकअप कराने के लिए भेजा गया। भट्ठा मालिक की तहरीर पर गगहा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया आरोपी नट गैंग के प्रतीत होते हैं। उनके विरुद्ध 395, 376 व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।
इनसे की लूटपाट
बदमाशों ने लालू के पास से 20 हजार नकद 2 मोबाइल, पूनम से 20 हजार नकद, एक मोबाइल, दुर्गा से 4 हजार नकद, अंजली से 13 हजार नकद, अन्नू देवी से पांच हजार नकद, तीन मोबाइल, टिहुल से 27 हजार नकद एक मोबाइल, और रेशु से एक मोबाइल एक टेपरिकार्ड लूटा है।
यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चारों ओर जंगलराज है। बढ़ते अपराधों पर सीएम योगी आदित्यनाथ तो चुप ही हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि यूपी के जंगलराज को लेकर पीएम मोदी भी मौन हैं।
आईपी सिंह, राष्टï्रीय प्रवक्ता, सपा
यूपी में कानून व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर है। रामराज्य देने का दावा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने यहां की जनता को केवल गुंडाराज दिया है। जब सीएम योगी के गृह जनपद में अपराधों का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जीशान हैदर, सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
मुख्यमंत्री मिशन शक्ति चला रहे हैं और अपराधी मिशन रेप। आदित्यनाथ जी के गृह जनपद गोरखपुर में गरीब भट्ठा मजदूरों को बंधक बनाकर उनकी बेटियों के साथ बंदूक के दम पर दुष्कर्म किया गया, ऐसी दरिंदगी की कि रूह कांप जाय। बंद करो ये मिशन शक्ति का ढोंग।
संजय सिंह, आप सांसद

धनतेरस पर सीएम ने दिया तोहफा, जूनियर इंजीनियर्स को वितरित किए नियुक्ति पत्र

यूपी लोक सेवा आयोग से हुए थे चयनित, कुछ से मुख्यमंत्री ने की बात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने धनतेरस पर 1,438 युवाओं को बड़ा तोहफा दिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जन शक्ति विभाग के 1,438 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र के साथ ही उनको स्थापना पत्र भी प्रदान किया गया। इनमें से कुछ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास से जल शक्ति विभाग के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति एवं पद स्थापना पत्र वितरित किया। वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी किया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए 1,438 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर वाराणसी, कानपुर, मेरठ तथा कुछ अन्य जिलों के सफल अभ्यर्थियों से वार्ता के दौरान उनके अनुभव की जानकारी ली। अभ्यर्थियों को स्थापना पत्र मिलने के बाद उन्होंने उन सभी को इस काम को बड़ी चुनौती के रूप में लेने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि हमें भरोसा है कि आप सब की शक्तिसे प्रदेश का जलशक्ति विभाग लगातार आगे बढ़ता जाएगा।

मांझी ने दिया नीतीश को समर्थन, नेता प्रतिपक्ष चुने गए तेजस्वी

दिवाली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के दो दिन बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की आज बैठक हुई। अपने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मांझी ने नीतीश कुमार से मिलकर उनको अपना समर्थन पत्र सौंपा। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए को कांटे की टक्कर देने की कोशिश की लेकिन आखिरकार जीत एनडीए खेमे को मिली है। नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को उनका शपथग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक हुई। तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल के नेता के साथ महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से नेता प्रतिपक्ष भी चुना गया है।

Related Articles

Back to top button