चंदा चोर और प्रॉपर्टी डीलर के पक्ष में खड़ी हो गई है बीजेपी : संजय सिंह

  • पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग

लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ में खरीदी गई जमीन पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चंदा चोर और प्रॉपर्टी डीलर के पक्ष में खड़ी हो गयी है, करोड़ों राम भक्तों से अपील है कि आपकी आस्था श्री राम में है ना कि चंपत राय, मेयर में है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की आस्था प्रॉपर्टी डील में है ना कि श्रीराम में, आज ऐसे कागज दिखा रहा हूं जिससे खुलासा हो जाएगा, मेरे ऊपर और परिवार पर हमले करवाओगे? चंदा चोर को राम भक्त पहचानिए, एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को कैंसिल हो चुका है, पहला पक्ष है- हरीश पाठक और कुसुम पाठक. दूसरा पक्ष जिनमें 9 लोगों के साथ एग्रीमेंट हुआ था। सांसद संजय सिंह ने कहा कि इच्छाराम सिंह, विश्वप्रताप उपाध्याय, मनीष कुमार, राम तीरथ, बलराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रवि कुमार दुबे, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन, राशिद हुसैन के साथ हरीश पाठक और कुसुम पाठक ने एग्रीमेंट किया था, इन 9 नाम में या एग्रीमेंट में रवि मोहन तिवारी का नाम नहीं है, रवि मोहन तिवारी को एग्रीमेंट में बाद में शामिल किया गया। आप नेता संजय सिंह ने पूछा कि मेरा बीजेपी और चंपत राय से सवाल है कि रवि मोहन तिवारी और ऋ षिकेश उपाध्याय के बीच क्या रिश्ता है? ये रिश्ता क्या कहलाता है? मोदी या योगी के पक्ष में बोलते लेकिन प्रॉपर्टी डीलर का पक्ष क्यों ले रहे हैं, भाजपा की थ्योरी है कि क्या ईमानदार रहने के लिए अविवाहित रहना पड़ेगा? इससे पहले सांसद संजय सिंह ने जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मंदिर ट्रस्ट ने उन लोगों से 18 करोड़ रुपए से अधिक में जमीन खरीदी, जिन्होंने इसे महज 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी कथित जमीन घोटाले को लेकर ट्रस्ट पर हमला किया और पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की।

कथित भूमि घोटाले पर अदालत का रुख करेंगे

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर न्यास द्वारा खरीदी गई भूमि की प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के मामले को अदालत में लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं। सिंह ने कहा, मैंने इस भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद केन्द्र और बीजेपी का तीन दिन तक इंतजार किया कि वह कार्रवाई करेंगे। मुझे समझ में आ गया है कि बीजेपी प्रॉपर्टी डीलरों में विश्वास रखती है न कि भगवान राम में। मैं इस मामले को अदालत में लेकर जाने की तैयारी कर रहा हूं। सिंह ने आरोप लगाया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या के बाग बैसी गांव में 1.208 हेक्टेयर भूमि 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी जबकि उसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button