चित्रकूट : आरएसएस की बैठक में पहले दिन कोरोना पर मंथन
- साल भर के कार्यों का आकलन और नई कार्ययोजना पर चर्चा
चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि में राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ की चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक का शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया। उसके पहले बैठक स्थल दीनदयाल शोघ संस्थान के प्रकल्प आरोग्यधाम सेमिनार हाल में अखिल भारतीय संघ कमेटी पदाधिकारियों व क्षेत्र प्रचारकों ने प्रात:काल मंत्र ‘एकात्मकता स्तोत्रÓ का पाठ किया गया। चार दिवसीय बैठक के पहले दिन के प्रथम सत्र में संघ की अखिल भारतीय टोली के पदाधिकारी, सदस्य व क्षेत्र प्रचारक शामिल हैं, जिसमें सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी पांच सहसरकार्यवाह बौधिक देंगे। बैठक में साल भर के कार्यों को आकलन और नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी, इस बार कोरोना हामारी के बीच कैसे संघ ने किस तरह लोगों की मदद की और संभावी तीसरी लहर में क्या और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, उसके लिए स्वयंसेवकों के आवश्यक प्रशिक्षण व तैयारी पर मंथन होगा। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सामान्य होते जनजीवन के बीच शाखाओं के संचालन, संघ शिक्षा वर्ग पर विचार होगा। सर संघचालक और सभी प्रमुख पदाधिकारियों के प्रवास की कार्ययोजना भी बनायी जाएगी। चित्रकूट में राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ के 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारकों व सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक में संघ के सांगठनिक कार्यों के तहत शाखाओं में सुधार लाने, प्रशिक्षण शिविरों को बढ़ाने और नए प्रयोगों और अनुभवों को साझा करने पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान संघ में विभिन्न सदस्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित करेंगे। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय, डा.मनमोहन वैद्य, डा. कृष्ण गोपाल, कार्यकारिणी सदस्य भैय्या जी जोशी व सुरेश सोनी के साथ ही सभी पदाधिकारी मंथन करेंगे। धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की बैठक में आगामी कार्य की योजनाएं तय की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के बाद सामान्य होते जनजीवन के बीच शाखाओं के संचालन, शिक्षा वर्ग पर विचार होगा। साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर में सेवा कार्यों की तैयारी पर भी विमर्श किया जाएगा।