चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत, 12 तक होगा चिंतन शिविर

  •  शिविर में यूपी चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा
  • नौ जुलाई से शुरू होगी बैठक, कई मुद्ïदों पर मंथन

लखनऊ। राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन के अंतराल पर प्रदेश के दूसरे दौरे पर हैं। अलीगढ़ के बाद अब वह चित्रकूट पहुंचे हैं। चित्रकूट के दीन दयाल शोध संस्थान के आरोग्य धाम में आरएसएस का चिंतन शिविर होगा। इसकी मुख्य बैठक नौ से 12 जुलाई तक होगी। मोहन भागवत सात दिवसीय दौरे पर आज सुबह छह बजे प्रभु श्रीराम की तपोभूमि पहुंचे। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से उतरते ही संघ पदाधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने उनकी अगवानी की। वह दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प आरोग्यधाम के लिए निकल गए। कार्यक्रम के तहत वह मध्यप्रदेश के जिला सतना स्थित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद भगवान कामतानाथ के दर्शन और पद्मविभूषण जगद्ïगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज से मिलने उसके तुलसीपीठ जा सकते हैं। वह 13 जुलाई तक चित्रकूट में रहेंगे। आरोग्यधाम में आरएसएस का नौ से 12 जुलाई तक चिंतन शिविर है। जिसमें अखिल भारतीय संघ टोली के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र प्रचारक शामिल हो रहे हैं। बैठक भले ही नौ जुलाई को शुरू होनी है लेकिन संघ प्रमुख तीन दिन पहले ही चित्रकूट पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि आरएसएस के इस चिंतन शिविर में उत्तर प्रदेश में 2022 में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य रणनीति बनने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button