सेवाओं और नेटवर्क में सुधार करें बीएसएनएल : मनमोहन

  •  5जी स्पेक्ट्रम की मांग को लेकर कर्मियों का प्रदर्शन
  • मांगें पूरी न हुईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे बीएसएनएल कर्मी

लखनऊ। बीएसएनएल को 5जी और 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करने सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय टेलीकाम इंप्लाइज यूनियन ने हजरतगंज स्थित सीजीएम यूपी पूर्वी परिमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के जल्द पूरा न होने पर बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। यूनियन के बैनर तले आयोजित विरोध सभा में यूनियन के अखिल भारतीय महामंत्री आरसी पांडेय ने कहा बीएसएनएल प्रबंधन को अपनी सेवाओं और नेटवर्क में सुधार करने की जरूरत है। बीएसएनएल में तैनात कर्मचारियों को वेतन का समय से भुगतान किया जाए। सरकार के ऊपर बीएसएनएल का करीब 30 हजार करोड़ रुपए का बकाया है। उसका भुगतान कराने की जरूरत है। कोरोना काल में ड्ïयूटी के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को तत्काल नौकरी दी जाए। कर्मचारियों के प्रमोशन, एचआर संबंधी समस्याएं और रोके गए महंगाई भत्ते को एरियर सहित भुगतान किया जाए। केन्द्रीय संगठन मंत्री मनमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सेवाओं और नेटवर्क में सुधार करें, तभी बीएसएनएल से उपभोक्ता जुड़ेंगे और टेलीकॉम कंपनियों की अपेक्षा फायदा भी दोगुना मिलेगा। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष रामपाल गौतम, सचिव राजेश कुमार सिंह, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनमोहन श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष रामपाल गौतम, प्रांतीय सचिव राजेश सिंह, सहायक प्रांतीय सचिव आशीष अवस्थी, संगठन मंत्री अमित निगम, अमित कुमार, ज्ञानेन्द्र पांडे, आलिम खान सहित केपी सिंह, सुनील त्रिपाठी, धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button