जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया स्वागत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की गोवा इकाई का बिहार के सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जदयू) में विलय हो गया है। गोवा आरजेडी के अध्यक्ष अहमद कादर सहित अन्य पदाधिकारियों ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की मौजूदगी में दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य इकाई का विलय कराया।

जदयू की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अहमद कादर के नेतृत्व में आरजेडी के फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप सिन्हा, अशोक जंबोदकर और रजिया शेख समेत पार्टी का जदयू में विलय हुआ। अहमद कादर को गोवा की जदयू इकाई के अध्यक्ष, जंबोदकर को उपाध्यक्ष, सिन्हा को महासचिव और शेख को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी ने कहा कि इस विलय और गोवा के नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी से जदयू का गोवा में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा और अगले वर्ष फरवरी में होने वाले गोवा विधान सभा चुनाव में सकारात्मक दिशा में नयी शुरुआत होगी। जदयू के राष्टरीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गोवा की आरजेडी इकाई का जदयू में विलय का स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button