जानें पासपोर्ट से कैसे लिंक होगा कोविड प्रमाण पत्र
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण की गति अब पहले की तुलना में काफी तेज हो गई है। मामले कम हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में रियायतों का दौर भी शुरू हो गया है। कई लोग विदेश में छुट्टी बिताने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब विदेश यात्रा के दौरान अपना टीका प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। ऐसी स्थिति में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पासपोर्ट नंबर को कोविड सर्टिफिकेट से कैसे लिंक कराया जाए?
अब आप कोविड ऐप के जरिए यह काम आसानी से कर सकेंगे। आरोग्य सेतु के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि किस तरह से आप कम समय में अपने कोविड सर्टिफिकेट को पासपोर्ट नंबर से लिंक करा सकते हैं। लिंक करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें-
कोविड ऐप में लॉग इन करें
फिर चुनें राइज ए इश्यू पर को सलेकट करें
पासपोर्ट विकल्प का चयन करें और अपना विवरण भरें
फिर ड्रॉप डाउन मेनू से व्यक्ति का चयन करें
अब अपना पासपोर्ट नंबर जमा करें और मांगी गई जानकारी भरें
ऐसा करने के बाद आपको पासपोर्ट लिंक के साथ अपना नया कॉविड सर्टिफिकेट मिल जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने अपनी गाइडलाइन में यह भी साफ कर दिया है कि अब अगर कोई भी व्यक्ति पढ़ाई के लिए या नौकरी के लिए विदेश जाना चाहता है या फिर टोक्यो ओलंपिक में जा रहा है तो अब उन्हें कोविड सर्टिफिकेट को पासपोर्ट नंबर से जोडऩा अनिवार्य होगा। अब इसी टास्क को आसान बनाते हुए कोविड एप पर भी यही सुविधा दी गई है।
वैसे कुछ लोगों की यह भी शिकायत है कि सर्टिफिकेट और पासपोर्ट पर उनका नाम अलग-अलग लिखा है। ऐसी स्थिति में अब उस गलती को भी आसानी से सुधारा जा सकता है। आरोग्य सेतु के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह बताया गया है कि ऐसी स्थिति में नाम सुधार की सुविधा दी गई है। लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि यह सुधार केवल एक बार किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक भरने की अपील की गई है ।