फ्रंटलाइन वर्करों को टीका जरूर लगवाना चाहिए: पुलिस कमिश्नर

  • टीका लगने के थोड़ी देर बाद ही डीके ठाकुर पहुंचे ऑफिस
  • स्वास्थ्यकर्मियों को भी दी जा रही डोज
  • मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित आला-अधिकारियों का हुआ टीकाकरण
  • अब तक 63.14 फीसदी लाभार्थियों को मिल चुका टीकाकरण का लाभ
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मंडलायुक्त रंजन कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोरा और नीलाब्जा चौधरी सहित जीआरपी पुलिसकर्मियों को भी आज टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज करीब 9500 स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें करीब 3000 फ्रंटलाइन वर्कर है। स्वास्थ्य विभाग ने आज टीकाकरण के लिए 76 बूथ बनाए। इसमें 55 बूथ पर हेल्थ वर्करों को जबकि 21 बूथों पर फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लग रहा है। इसमें नगर पंचायत बीकेटी, सीआरपीएफ कैंप, पीएसी महानगर का वैक्सीनेशन बीआरडी महानगर, आलमबाग सिंगार नगर सीएचसी में पुलिसकर्मी, नॉर्दन रेलवे हॉस्पिटल में जीआरपी जवानों ने वैक्सिनेशन कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, नवीन अरोड़ा संयुक्त पुलिस आयुक्त, नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम का वैक्सीनेशन पीजीआई में किया गया। जबकि डीएम-कमिश्नर का वैक्सीनेशन कलेक्ट्रेट में किया गया। नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्करों को भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है। वहीं टीकाकरण अभियान के दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्करों को टीका जरूर लगवाना चाहिए। लापरवाही कोई न बरते। कोई छूट न पाए, टीकाकरण जरूर कराएं का फर्ज निभाकर फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की डोज ले। टीका लगने के थोड़ी देर बाद ही डीके ठाकुर ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया।

हसन समेत बीजेपी के दस एमएलसी ने ली विधान परिषद की शपथ
  • डिप्टी सीएम समेत बीजेपी के 10 सदस्यों ने शपथ ली
  • दिनेश शर्मा, अहमद हसन, स्वतंत्र देव और लक्ष्मण आचार्य फिर से बने सदस्य
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 नव निर्वाचित सदस्यों ने आज अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, रिटायर्ड आईएएस एके शर्मा व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं। प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विधान भवन के तिलक हाल में सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। वहीं सपा से अहमद हसन ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस बार एमएलसी चुनाव में डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, रिटायर आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी निर्वाचित हुए है। डॉ. दिनेश शर्मा, अहमद हसन, स्वतंत्रदेव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य फिर से सदस्य बनाए गए हैं।

कुपोषण की समस्या से ग्रसित बच्चों पर सर्वे करेगा एलयू

  • यूपी में कुपोषण से ग्रसित 15 जिले चिन्हित
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय कुपोषण की समस्या से ग्रसित महिलाओं और बच्चों पर बेस लाइन सर्वे करेगा। इसके लिए नीति आयोग ने विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग को सेंटर आफ एक्सीलेंस के तहत यह प्रोजेक्ट दिया है। सर्वे में सहयोग के लिए विभाग और नागपुर की संस्था राम भाऊ महाल्गी प्रबोधिनी के साथ बीते दिनों एमओयू हो चुका है। अब विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में हाउस होल्ड मैपिंग और सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसमें प्रोजेक्ट फेलो और रिसर्च स्कालर सहयोग करेंगे। दरअसल, नेशनल फैमिली हेल्थ के पांचवे सर्वे में भारत में कुपोषण से ग्रसित 100 जिले चिन्हित किए हैं, इनमें 15 जिले यूपी के हैं। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर एवं सांख्यिकी विभाग की प्रो. शीला मिश्रा ने बताया कि नीति आयोग के माध्यम से चलाए जा रहे पोषण जन अभियान के लिए बेस लाइन सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैंडम बेस लाइन सर्वे से पहले हाउस होल्ड मैपिंग की जा रही है। उसके बाद विभाग एनजीओ के माध्यम से 15 जिले के एक ब्लाक के तीन ग्राम पंचायतों में रैंडम सर्वे करेगा। यहां 15 से 50 आयु वर्ग महिलाओं, छोटे बच्चों और स्तर पान कराने वाली महिलाओं की पोषण की स्थिति का आंकलन किया जाएगा। उनके खान-पान, सेनेटाइजन की आदत, पानी, स्वच्छता से लेकर परिवार की आय सहित कई चीजें देखी जाएंगी। छह महीने तक बेस लाइन सर्वे चलेगा। बताया जा रहा है कि सर्वे के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट नीति आयोग को भेजी जाएगी।

रोहतास के निदेशक की संपत्ति कुर्क

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र के कृषि भवन के पास स्थित रोहतास अपार्टमेंट में रोहतास के निदेशक पीयूष रस्तोगी के घर की कुर्की एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्रा सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक राजधानी के कई थानों सहित अन्य जिलों में पीयूष रस्तोगी, अजय रस्तोगी, परेश रस्तोगी व अन्य कई साथियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी आरोपियों पर लोगो से पैसा लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। बीते 11 जनवरी को रोहतास कंपनी के निदेशकों के घर के बाहर गोरखपुर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की थी। आरोपितों के खिलाफ डेढ़ साल पहले गोरखपुर के शाहपुर थाने में अस्पताल संचालक डॉ. अवनीश राणा और उनकी पत्नी डॉ सोना घोष ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button