बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस लगाएगी ट्रेनिंग कैंप

  •  प्रियंका गांधी करेंगी उत्तर प्रदेश का दौरा

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जल्द ही उत्तर प्रदेश के व्यापक दौरे पर नजर आएंगी। प्रियंका जल्द प्राथमिक तौर पर उत्तर प्रदेश समेत उन बाकी राज्यों का ज्यादा से ज्यादा दौरा करेंगी, जहां चुनाव होने वाले हैं। इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 5 अगस्त से 10 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलो में न्याय पंचायत अध्यक्षों, वार्ड और ग्राम अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए 675 ट्रेनिंग कैंप लगाने वाली है। सूत्रों ने बताया कि इन ट्रेनिंग कैंपों में कांग्रेस के इतिहास, विचारधारा, उपलब्धियां, चुनावी रणनीति, सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल, बीजेपी को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने, योगी सरकार की नाकामी, भ्रष्टाचार और कोविड के कुप्रबंधन जैसे मुद्दों पर सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि राज्य इकाई की बाकी समितियों की ट्रेनिंग पहले हीं हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इन ट्रेनिंग के माध्यम से कांग्रेस अपने संभावित उम्मीदवारों को तैयार करेगी। गौरतलब है कि अब तक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के पास 1200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अगले एक दो दिनों में ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लिए अपनी प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर देगी और फिर ये समिति और पार्टी की एक्सपर्ट टीम मिलकर उम्मीदवारों का चयन करेगी। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी इस बार प्रत्याशी चुनने में महिलाओं को खास प्राथमिकता देंगी और युवा महिलाओं को भी खास महत्व दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल 50 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तकरीबन तय कर लिए हैं। ये मुख्यत: वो सीटें हैं जहां एक ही उम्मीदवार है।

Related Articles

Back to top button