‘मैं यूपी 112 बुला लूंगाÓ ट्वीट वायरल
- जोमेटो और पेटीएम को यूपी पुलिस का टवीट रिप्लाई वायरल
लखनऊ। यूपी पुलिस वैसे तो सोशल मीडिया पर तमाम शिकायतों और सूचनाओं का आदान प्रदान करती रहती है। कई फर्जी एकाउंटों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है। यूपी पुलिस के आधिकारिक एकाउंट से समय-समय पर जागरूकता के मैसेज भी जारी होते हैं लेकिन कभी-कभी यूपी पुलिस का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट हल्के-फुल्के मूड में भी नजर आता है। यूपी पुलिस का ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल जोमेटो और पेटीएम के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने ट्विटर पर एक क्योट शेयर किया है. ये टिप्पणी अब वायरल हो रही है। बता दें कि जोमेटो की तरफ से तुकबंदी पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया कि भारत में हम नहीं कहते, आई लव यू, हम कहते हैं, चाय पियोगे? इसके बाद इस ट्रेंड पर पेटीएम की तरफ से एक तुकबंदी ट्वीट की गई। इसमें लिखा गया कि भारत में हम नहीं कहते आई विल पे यू लेटर, हम कहते हैं, बाद में पेटीएम कर दूंगा। और हम सोचते हैं ये खूबसूरत है। अब इस पर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल की तरफ से लिखा गया है, यूपी में मां नहीं कहतीं ‘बेटा सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगाÓ, बच्चे कहते हैं, ‘मैं यूपी 112 बुला लूंगा.Ó और हम सोचते हैं ये खूबसूरत है। साथ में हैशटैग दिया गया है यूपीपीकेयर्स।
आ चुके हैं 4 लाख से ज्यादा इंप्रेशंस
यूपी पुलिस का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस पर अब तक 4 लाख से ज्यादा इंप्रेशंस आ चुके हैं। वहीं 67 हजार से ज्यादा इंगेजमेंट हैं। करीब 500 रिप्लाई आए हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं। बता दें इससे पहले यूपी पुलिस कई और मीम फेस्ट में भी हिस्सा ले चुका है।