14 जुलाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुरू होगी खुली अदालत में सुनवाई

  • गाइडलाइन जारी, वादकारियों और वकीलों को मिलेगी राहत

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 जुलाई से मुकदमों की सुनवाई खुली अदालत में शुरू होगी। इस मामले में रजिस्ट्रार जनरल को गाइडलाइन जारी करनी है। कोरोना की सेकेंड वेब के चलते हाईकोर्ट में पिछले 4 महीने से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई ही चल रही थी। वर्चुअल सुनवाई में वकीलों को लिंक न मिल पाने के चलते जहां मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी वहीं हाईकोर्ट में मुकदमों का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा था। अधिवक्ता सुनीता शर्मा और अधिवक्ता तृप्ति वर्मा ने अपने अधिवक्ता विजय चंद श्रीवास्तव के माध्यम से एक जनहित याचिका दाखिल कर खुली अदालत में मुकदमों की सुनवाई की मांग की है। सुनवाई से वादकारियों और अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button