दिनभर टीवी देखती थी 3 साल की बच्ची, बाप ने हाथ में थमाया कटोरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बच्चों को जन्म देने से ज्यादा मुश्किल होता है उन्हें पालना और संस्कार देना। खासतौर पर आज के युग में जब बच्चों के सामने इतनी तकनीकी और आकर्षित करने वाली चीज़ें मौजूद हैं, तो उन्हें एक बात पर फोकस करवाना माता-पिता के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि उन्हें समझाने के लिए पैरेंट्स भी अलग-अलग तरीके निकालते रहते हैं। कुछ ऐसा ही पड़ोसी देश चीन के एक पिता ने किया। टीवी देखना और वक्त का ख्याल न रह जाना लगभग हर बच्चे की प्रॉब्लम होती है। इसके लिए माता-पिता कई बार सज़ा भी देते हैं लेकिन एक बाप ने अपनी 3 साल की बेटी को जो सज़ा दी, वो सुर्खियों में छा गई। कोई इसे सही तो कोई इसे गलत ठहरा रहा है। आप खुद इस घटना के बारे में जानकर अपनी राय बनाएं कि पिता ने सही किया गलत। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक गुआंग्सी ज़ुआंग नाम के प्रांत में युलिन की ये घटना है। यहां रहने वाले एक पिता ने जब देखा कि उनकी तीन साल की बेटी लगातार टीवी देख रही है तो उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। उन्होंने उसे डिनर करने के लिए बोला लेकिन बेटी इस तरह टीवी में खोई थी कि उसने बात सुनी ही नहीं। गुस्साए पिता ने पहले तो टीवी बंद कर दी लेकिन बच्ची टीवी बंद होते ही ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी। अब पिता ने उस पर हाथ उठाने या चिल्लाने के बजाय हाथ में एक कटोरा थमा दिया। पिता ने बच्ची के हाथ में कटोरा थमाकर कहा कि उसे पहले इसे आंसुओं से भर देना होगा, उसके बाद ही वो दोबारा टीवी देख सकती है। चाइनीज़ सोशल मीडिया Douyin पर वायरल इस वीडियो में बच्ची कटोरे में आंसू बहाती हुई दिख रही है और 10 सेकंड बाद ही अपने पिता से कहती है कि वो ऐसा नहीं कर पाएगी। इतना सुनते ही उसके पिता बच्ची से स्माइल करने को कहा और वो आंसुओं के साथ ही हंस पड़ती है। वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बच्ची को मासूम बताया है। बहुत से लोगों ने इस सज़ा और उसके पिता को गलत भी कहा।

Related Articles

Back to top button