मुझे दफनाएं नहीं मेरी चिता को आग दी जाए: वसीम रिजवी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी विवादों में हैं। उन्होंने अब एक वीडियो-रिकॉर्डेड संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाए न कि दफनाया जाए। रविवार को जारी वीडियो में रिजवी ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर उनके हिंदू मित्र डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंदा सरस्वती को सौंप दिया जाए और उनकी चिता जलाने की अनुमति दी जाए। वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को चुनौती दी है और फिर दावा किया है कि उन्होंने एक नया कुरान लिखा है, जिसके बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। कथित तौर पर उन्हें कुरान से छंदों को हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका दायर करने के लिए मुस्लिम समूहों से मौत की धमकी मिली है।
वसीम रिजवी ने रविवार को वीडियो जारी करते हुए कहा कि देश और दुनिया में मुझे मारने और सिर काटने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए इनाम की बात हो रही है. रिजवी का कहना है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वसीम ने कहा कि मेरा गुनाह यह है कि मैंने पैगंबर ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद पर किताब लिखी है, इसलिए कट्टरपंथी मुझे मारना चाहते हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वे मुझे कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. इसलिए मेरी मृत्यु के बाद देश में शांति हो, इसलिए मैंने एक वसीयत लिखकर प्रशासन को भेज दिया है कि मेरी मृत्यु के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मेरा अंतिम संस्कार किया जाए।
उन्होंने आगे कहा, मेरी मृत्यु के बाद भी शांति रहे, इसलिए मैंने एक वसीयतनामा लिखा है कि जो शरीर मेरे हिंदू मित्र हैं, उन्हें लखनऊ में दिया जाना चाहिए और अंतिम संस्कार के बाद मेरा अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए। और हमारे नरसिम्हा नंद सरस्वती जी चिता में आग देंगे, मैंने उन्हें अधिकृत किया है। आपको बता दें कि वसीम रिजवी की यह किताब जब से सामने आई है तब से मुस्लिम समुदाय में उनके खिलाफ हो रहे विरोध जारी है।