लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, CBI को मिली मंजूरी

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI की फाइनल चार्जशीट पर...

4PM न्यूज नेटवर्क: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI की फाइनल चार्जशीट पर गृह मंत्रालय ने RJD के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ (20 सितम्बर) को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। CBI ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट को मंजूरी वाली कॉपी भी जमा की।

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में 30 से ज्यादा आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई ने अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी हासिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। बताया जा रहा है कि मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कई अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने इन्हें 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में केस चलाने की मंजूरी मिल गई है।
  • सीबीआई ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसे गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
  • ऐस में इस मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।

 

Related Articles

Back to top button