नेताओं के पुत्रों की करतूत पर सियासी बवाल
- डॉक्टर की कार को मारी टक्कर, फिर पुलिस से भी भिड़े मंत्री पुत्र प्रबल पटेल
- मप्र में बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं के बेटों की एमपी पुलिस को धमकी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में नेताओं के पुत्रों के बिगड़ बोल से सियासी बवाल मच गया है। जहां कांग्रेस के पूव सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे के बयान पर भाजपा ने वार किया है तो भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र की धमकी के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है। दरअसल, हाल ही में प्रदेश में ऐसी दो घटनाएं हुई जब नेता पुत्र ने बीच सडक़ पर एमपी पुलिस को धमकी दी। पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह द्वारा पुलिस को दी गई धमकी का वीडिओ वायरल हुआ। जिसमें वे राधौगढ़ की महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान को धमकी देते हुए कह रहे हैं- कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा।
इसके अगले ही दिन प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- जानते हो, मेरे पापा मंत्री हैं…। मप्र सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का वायरल हो रहा वीडियो 9 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे का है। जिसमें वे जबलपुर पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रबल पटेल बिना नंबर की गाड़ी चला रहे थे। शहर के लेबर चौक पर उनकी गाड़ी एक डॉक्टर की कार से टकरा गई। इस दौरान प्रबल ने डॉक्टर से बदसलूकी की, जिसे देखकर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पुलिस अधिकारी बीच-बचाव का प्रयास करते है तो प्रबल और उनका साथी उनसे भिडऩे लगते हैं। वे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
प्रबल पटले के इस वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स आकाउंट से शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा- जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग ! तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे! प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्क्र मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है। पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल…कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं!
दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य ने टीआई के मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं, की धक्का-मुक्की
12 अक्टूर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें आदित्य विक्रम सिंह पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि वे टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हैं और फिर कश लेते हुए महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान को धमकी भी देते हैं। कहते हैं- कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा। यह वीडियो बीते शुक्रवार का राधौगढ़ के केनरा बैंक तिराहे का है। मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत तिराहे पर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चे नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। इस दौरान आदित्य विक्रम सिंह और उधम सिंह राजपूत ने जमकर हंगामा किया था।
बेटियों के लिए मप्र अब तालिबान से भी बदतर: पटवारी
खंडवा की घटना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार को घेरे में लेते हुए महिला सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं। जीतू पटवारी ने लिखा कि खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है। बेटियों के लिए मध्य प्रदेश अब तालिबान से भी बदतर जगह बन गया है, जहां न तो वे सुरक्षित हैं, और अपराधियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे आए दिन बेटियों के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार न तो बेटियों को पढ़ा पा रही है, न ही उन्हें बचा पा रही है। आखिर कब तक मुख्यमंत्री जी बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों पर मौन रहेंगे? पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं। खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है।