UP उपचुनाव: भाजपा ने 7 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, करहल से अनुजेश यादव को मिला टिकट

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश उपचुनाव (Uttar Pradesh by-election) को लेकर तमाम राजनीतिक दल के नेता अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि यूपी उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने 9 में से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने कुंदरकी की से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने सीसामऊ और मीरापुर, दो ऐसी सीटें हैं जहां से पार्टी ने अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
  • कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा खैर से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है।
  • बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी।
  • ऐसे में जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button