राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा: 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल  

4PM न्यूज नेटवर्क: राजस्थान के सीकर से मंगलवार (29 अक्टूबर) को बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकरा गई। जिसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो गई और जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं जहां आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान के सीकर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई कि दर्जनों लोग मातम में डूब गए।

जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का कहना है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस के साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि “सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।” मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Gvxf2n-V2wo

Related Articles

Back to top button