गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल के रिसाव से गोदाम में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत  

गुजरात के नवसारी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। नवसारी जिले में शनिवार (09 नवंबर) को एक गोदाम में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: गुजरात के नवसारी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। नवसारी जिले में शनिवार (09 नवंबर) को एक गोदाम में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग भी झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देवसर गांव में घटित हुई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (DYAC) बीवी गोहिल ने बताया कि देवसर गांव स्थित गोदाम में आज सुबह करीब 9 बजे उस समय आग लग गई जब मजदूर उच्च ज्वनलशील रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे। उस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।

https://x.com/ANI/status/1855148649392873633

 घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नजदीकी तालुकाओं से भी दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सूत्रों के मुताबिक हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक हो गया था, जिससे आग लगने की घटना हुई। उन्होंने कहा कि उच्च ज्वनलशील रसायन के रिसाव से सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते यह पूरे गोदाम में फैल गई। जिससे 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से झुलस गए और 1 व्यक्ति अभी लापता बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में कूलिंग प्रोसेस का काम जारी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button