06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर है। वहीं इसी बीच चुनावी प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस पर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है वह कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के संविधान के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपना अलग संविधान चलाना चाहती है।

2 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में बस मार्शलों की तैनाती पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बस मार्शलों की तैनात से लेकर रेगुलेर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं बस मार्शलों को आश्वस्त करती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव एलजी के पास भेजेंगे। जब तक इन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक फरवरी के महीने तक बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ मुहीम में जोड़ा जा रहा है।

3 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तरारी विधानसभा उपचुनाव में राजग के प्रत्याशी विशाल प्रशांत के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से हमारा शुरू से रिश्ता रहा है और यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि बीच में दो बार गलती से राजद के साथ सरकार बनाई लेकिन अब कोई दाएं-बाएं नहीं होगा।

4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्पेशल 65 टीम को उतार दिया है। संघ के 65 सहयोगी संगठन अभी तक सैकड़ों बैठक कर चुके हैं। महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंदुओं को एकजुट करना संघ का मिशन है। यही वजह है कि संघ ने सजग रहो अभियान चलाया है। हालांकि आरएसएस का कहना है कि यह अभियान किसी के खिलाफ नहीं है।

5 झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले रांची और जमशेदपुर में 9 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर भी छापेमारी की गई है. सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है. इस बीच इनकम टैक्स की रेड पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

6 केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार से कहा कि मुफ्त बिजली देना चाहती है तो पावरकॉम को समय पर सब्सिडी दे। बैठक में शानन प्रोजेक्ट और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का मुद्दा भी उठा। पंजाब ने मांग की कि यह प्रोजेक्ट 99 साल के लिए लीज पर दिया गया था और अब इसे पंजाब को सौंप दिया जाना चाहिए।

7 तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया। फिर मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर। सच हमेशा झूठ का सामना करता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है।

8 केंद्रीय मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सत्तारूढ़ जेएमएम सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “ये हमारी बहनों और बेटियों की ताकत है जो इस बेईमान JMM-कांग्रेस सरकार के खिलाफ खड़ी हैं, ये इनके अत्याचार, अन्याय और आतंक को समूल नष्ट करने की ताकत है.”

9 हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल होना संभव नहीं लग रहा है। शून्यकाल होगा या नहीं इसका फैसला 13 नवंबर को होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। शीतकालीन सत्र में विधायक अपनी समस्याएं उठा सकेंगे लेकिन मंत्री जवाब देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। बता दें कि शीतकालीन सत्र 13 से 18 नवंबर तक चलेगा।

10 AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के वोट जिहाद को दिए बयान को लेकर आलोचना की। उन्होंने पीएम से सवाल उठाते हुए कहा प्रधानमंत्री अरब देशों का दौरा करते हैं तो क्या वे इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। हैदराबाद के सांसद ने सत्तारूढ़ दल पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button