CM योगी का बयान आतंकियों वाला, देश की एकता को खत्म करना मोदी-योगी का मकसद: खरगे

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे और मुख्यमंत्री योगी के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। खरगे ने कहा कि पहले मोदी और योगी यह तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति ना बने।

हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं: खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखण्ड के पलामू में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार (11 नवंबर, 2024) को पब्लिक मीटिंग के दौरान  कहा कि बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता। ये बात आतंकी कह सकते हैं, आप नहीं, कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता, हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है।

खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-योगी का मकसद देश की एकता को खत्म करना है और अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इन नारों का मकसद देश में लोगों को बांटना है ताकि वह अपने राजनीतिक स्वार्थ साध सकें। खरगे ने इस तरह की बयानबाजी को “दादागिरी” का प्रतीक बताया।

https://x.com/INCIndia/status/1855915558254023117

खरगे ने कर्नाटक में चुनावी समीकरणों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अब तक चार चुनावी सभाएं कर चुके हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मिलकर कर्नाटक में सत्ता हासिल करेंगे। महाराष्ट्र की राजनीति पर भी उन्होंने कहा कि गठबंधन वहां भी मजबूती से काम कर रहा है और सभी दल एकजुट होकर अपनी पहचान बना रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर देश को विभाजित करने की नीति अपनाने का आरोप लगाया है।
  • उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के नारे विरोधाभासी हैं और इसका मकसद सिर्फ सत्ता को बनाए रखना है।
  • उन्होंने गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई और महाराष्ट्र में भी सहयोगी दलों के एकजुट होने का भरोसा दिलाया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=J4q9T7IEpok

Related Articles

Back to top button