यूपी 12 बजे तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सियासी तपिश के बीच सपा को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की एक बार फिर याद आई है.....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सियासी तपिश के बीच सपा को सीतापुर जेल में बंद आजम खान की एक बार फिर याद आई है….. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को आजम परिवार से रामपुर में मुलाकात करेंगे… साल भर से जेल में बंद आजम खान से मिलने सपा का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा…. और न ही आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा के जेल से बाहर आने के कोई मिला…. ऐसे में उपचुनाव के बीच आजम परिवार से अखिलेश यादव की होने वाली मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं…..
2… राजधानी लखनऊ में डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस रविवार से राजधानी की सड़कों पर दौड़ने लगी… बता दें की कमता बस अड्डे से पहली ट्रिप में 25 यात्रियों ने सफर किया… पूरे दिन में बस ने चार चक्कर लगाए.. इस दौरान कुल 147 यात्रियों ने सफर का लुत्फ उठाया…
3… यूपी में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है… बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में बसपा कार्यलय पर पोस्टर लगाया गया है… और पोस्टर में लिखा गया है कि बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे… वहीं इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी सोशल मीडिया पर ये बात कह चुकी हैं….
4… यूपी में चल रहे उपचुनावों के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है… राज्य सरकार ने एक साथ दस आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं… इस बदलाव के तहत, अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां और कार्य क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं… जो राज्य सरकार के नीतिगत लक्ष्यों और उपचुनावों के संदर्भ में अहम हो सकते हैं…
5… बहराइच हिंसा मामले में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर आज एक अहम सुनवाई होनी है… कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा… बता दें कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर विवाद है…. और यह मुद्दा अब कानूनी प्रक्रिया में है… राज्य सरकार को इस बारे में अदालत के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी है….
6… सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को सामने देखकर भावुक हो गईं…. जब उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए माइक हाथ में पकड़ा तो रोने लगीं….और शिवपाल यादव की ओर देखकर बोलीं विधायकजी को छुड़वा दीजिए…. हम थक गए हैं, बस यह आखिरी लड़ाई होगी… और उन्होंने इसके बाद सभी से वोट की अपील भी किया…
7… सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन का रिएक्शन सामने आया है…. इकरा हसन ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार किया…. वह यूपी के कैराना सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर पार्लियामेंट पहुंची हैं….
8… बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक थाना इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था…. जिसमें थाना इंचार्ज बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूते हुए नजर आए थे…. इसके बाद इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया…. इस वीडियो से पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हुए…. यह वीडियो पूर्व विधायक दिवंगत गजाधर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम का था…
9… उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस वक्त फुल एक्शन मोड में है…. 13 नवंबर को राज्य में उपचुनाव भी है…. इससे पहले योगी सरकार ने 10 आला अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए…. यही नहीं 1989 बैच के IAS मनोज सिंह को उनकी रिटायरमेंट होने से कुछ दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट में भेज दिया गया है…. उन पर मनमाने तरीके से काम करने को लेकर ये कार्रवाई की गई है….
10… प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहा उपचुनाव भविष्य की सियासत के लिए अहम है…. इसे वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है…. कांग्रेस के मैदान से बाहर होने से अब यह सीधे सपा-भाजपा के दिग्गजों की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है…. यही वजह है कि सियासी हवा का रुख अपने पक्ष में मोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक मैदान में डटे हैं… वे नफा-नुकसान को ध्यान में रखकर सियासी तीर चला रहे हैं….