सर्दियों में स्किन ग्लोइंग के लिए करें करी पत्ते का इस्तेमाल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन ड्राई होने की समस्या बढ़ने लगती है। जिसकी वजह से चेहरे का ग्लो कम होने लगता है। ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। इसमें करी पत्ता भी शामिल है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

करी पत्तियां आपके व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने वाली से खुशबूदार पातियाँ आपके सौंदर्य, बालों और स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं। इसमें विटामिन A और C की उच्च सामग्री होती है, जो स्वस्थ त्वचा के लिए एक वरदान है। इनमें आयरन की उच्च मात्रा भी होती है, जो एनीमिक स्थिति का इलाज कर सकती है।

जानिए करी पत्ता का कमाल

आपको बता दें कि करी पत्ते में विटामिन A, B और C साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए भी  जाते हैं। ऐसे में ये चेहरे पर मौजूद पिंपल्स, दाग-धब्बों को कम कर चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप करी पत्ते को चेहरे पर कई नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का साथ मिलाकर फेस पैक बना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

  1. करी पत्ते को पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
  2. अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं।
  3. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे पर नॉर्मल पानी से वॉश करें।
  4. ये चेहरे पर ग्लो लाने, दाग-धब्बों को हटाने का काम कर सकते हैं. इसे लगाने से स्किन पर स्मूथ दिखती है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=6eJGyPBe8pA

Related Articles

Back to top button