भारत ने टी-20 सीरीज में ली 2-1 की बढ़त
- तीसरे मैच में अफ्रीका को 11 रनों से हराया
- एक साल में आठ बार 200 का आंकड़ा पर करने वाली बनी पहली भारतीय टीम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सेंचुरियन। भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मार्को यानसेन का विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई। बता दें कि इस मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। तिलक वर्मा की 107* और अभिषेक शर्मा की 50 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में छह विकेट 219 रन बनाए।
जवाब में अफ्रीका 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी। भारत ने इस मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस साल यह आठवीं बार है जब टीम इंडिया ने टी20 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक बार 200+ स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने इस मामले में बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ा।
भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफतीन विकेट लेने केसाथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अब अर्शदीप के नाम 92 विकेट हो गए हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।
तिलक वर्मा ने पहला शतक जड़ हासिल किया खास मुकाम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। और करियर का पहला शतक ठोक दिया। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 107* रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। उन्होंने यह कारनामा 22 साल पांच दिन की उम्र में किया। इस मामले में शीर्ष पर यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
360 दिन बाद मैदान पर उतरे मोहम्मद शमी
इंदौर। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिन के करीब प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे। मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच बुधवार से रणजी ट्रॉफी का ग्रूप सी मुकाबला शुरू हुआ। बंगाल के लिए खेलने वाले शमी एक वर्ष बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे, लेकिन शुरुआती दिन वह विकेट नहीं ले सके। मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने पहले दिन 10 ओवर फेंके और 34 रन दिए। शमी ने एक मेडन फेंका और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। शमी पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के फाइनल के बाद पहली बार मैदान पर उतरे थे। शमी विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें इस साल के शुरुआत में टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी।