05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक नंद किशोर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल मीरापुर चुनाव के बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है। विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजार में जिहादी दफन हैं, जिन्होंने महिलाओ पर जुल्म किए हैं।
2 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के बीच प्रयागराज पहुंचे हैं. अखिलेश यादव के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल अखिलेश यादव का प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. अखिलेश यादव को फूलपुर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना है.
3 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी फर्म से 81 लाख रुपये की रॉयल्टी गबन का मामला सामने आया है। कार्यदायी संस्था के वरिष्ठ महाप्रबंधक की शिकायत पर एसएसपी ने साइबर थाना पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही शिकायतकर्ता को भी बुलाया जाएगा।
4 इरफान सोलंकी की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने जमानत का फैसला देकर साफ कर दिया है कि मेरे पति बेगुनाह है। सजा पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाएंगे।
5 देश विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी मो. इनामुल हक और शकील अहमद को विशेष न्यायाधीश एनआईए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने दस वर्ष कठोर कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। एटीएस मामलों के विशेष लोक अभियोजक नागेंद्र गोस्वामी ने कोर्ट को बताया कि दोनों आतंकी ओसामा बिन लादेन जैसे कट्टर आतंकी के मार्ग पर चल कर विभिन्न संगठनों के नेटवर्क से जुड़ कर इस्लामी कट्टर पंथी जिहादियों का कई देशो में विस्तार कर अपना अधिपत्य स्थापित करने के प्रयास में थे।
6 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। राजनेता लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वहीं इसी बीच भाजपा की ओर से चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को जिताने के लिए स्टार प्रचारक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा खैर का दौरा किया गया.खैर उपचुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आगमन मौसम के खराब होने से रद्द हो गया. वहीं फोन पर संबोधन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सपा शासन की आलोचना की.
7 प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर अब नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच चंद्रशेखर आजाद ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभ्यार्थियों की मांगे नहीं मानी गईँ तो उनके कार्यकर्ता हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
8 आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में कार्यरत एक कंपनी के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को शोषण का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कंपनी के मैनेजर के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर उन्हें मिलने वाली आधी सैलरी हड़पने का आरोप लगाया। आरेडिका गेट नंबर एक के पास सुबह करीब 10 बजे तमाम कर्मचारी इकट्ठा हुए। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के अधिकारी उनसे निश्चित अवधि से अधिक काम लेते हैं।
9 वाराणसी में 15 नवंबर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं से जुड़ी कथाओं के मुताबिक, इस दिन देवता काशी में स्वयं गंगा तट पर दीपदान करने के लिए पहुंचते हैं. यही वजह है कि अब इस आयोजन को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए खुद सरकार लगातार काम कर रही है. अयोध्या में लाखों की संख्या में दीपक जलाए जाने के बाद अब इस बार वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर प्रशासन पूजा समितियां और अलग-अलग घाटों की आरती समितियां मिलकर 25 लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखकर चल रही हैं. इसमें सिर्फ गंगा घाट ही नहीं बल्कि वाराणसी के कुंड सरोवरों को भी जोड़ा जा रहा है.
10 सीएम योगी इन दिनों जमकर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को यहां बसने की इजाजत देकर राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रही है।