06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि यह जानकारी पार्टी के उप प्रधान डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने दी है। सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब से तनखाहिया घोषित किया गया है जिसके बारे में धार्मिक सजा सुनाई जानी बाकी है। इस सजा के बीच उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
2 ऑनलाइन जुआ बंद कराने की मांग को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए सख्त कानून बनाए। विजय गोयल ने कहा कि कई राज्यों में इस पर बैन लगाया जा चुका है।
3 भारतीय जनता पार्टी के नेता शहज़ाद पूनावाला ने महाविकास अघाड़ी पर हमला किया। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि “महाविकास अघाड़ी के लिए “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” जैसे नारे सांप्रदायिक लगते हैं लेकिन एआईएमपीएलबी, जो तीन तलाक के हक में है वह उन्हें सांप्रदायिक नहीं लगता। कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर वोट जिहाद करना चाहती है।”
4 कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के “एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे” नारे की आलोचना करते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखकर कुछ चुनिंदा लोगों के सुरक्षित रहने के बारे में है। वह राहुल गांधी की इस बात से सहमत हैं कि कुछ लोग भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार जमाने की कोशिश कर रहे हैं और जब तक वे एकजुट हैं तब तक सुरक्षित रहेंगे।
5 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग पहुंचे, यहां उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती से इसी त्रियुगीनारायण मंदिर में हुआ था. ऐसे में इस मंदिर की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. मंदिर में पूजा के दौरान सीएम धामी हाथ जोड़े और आंखें मूंदे भक्ति मं लीन दिखे. उन्होंने विधिवत तौर पर भगवान की पूजा की.
6 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कौन से धर्मयुद्ध की बात करते हैं। ये झारखंड और हरियाणा में जाकर भी धर्मयुद्ध की बात करते हैं। जब महाराष्ट्र में चुनाव हारने का वक्त आया, तब इन्हें धर्मयुद्ध की बात याद आई। महाराष्ट्र के चुनाव में देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि हम पाकिस्तान पर तिरंगा लहराएगें।
7 भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने कहा था कि लोग कहते हैं कि इंद्रा हटाओ मैं कहती हूं गरीबी हटाओ, आपसे तो हटी नहीं। उसके बाद कई लोग आये लेकिन वो गरीबी नहीं हटा सके। गरीबों को आवास, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला नहीं।
8 झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “झांसी में जो हुआ उसने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। उन सब पीड़ित परिवारों के साथ कांग्रेस और मेरी ओर से संवेदनाएं। काश योगी आदित्यनाथ की आंखें आज खुल जाएं। ‘बाटेंगे-काटेंगे-बुल्डोजर चलाएंगे’
9 कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी की जीत पर भरोसा जताया। डीके शिवकुमार ने कहा, “हम 165 से 170 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने लोगों को भ्रमित किया है कि हमने अपनी गारंटी लागू नहीं की है, लेकिन हमने आश्वासन दिया है।” अब लोगों को पता है कि हमने सभी गारंटी लागू कर दी है.
10 झांसी अग्निकांड पर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधा। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। जिस परिवार में सुबह में किलकारियां थीं वो शाम आते ही चीखों में बदल गईं। ये बीजेपी सरकार का करप्ट मॉडल है जो एक्सपोज हुआ है। आज उत्तर प्रदेश में अचानक कई नवजात शिशुओं की मौत हो गयी, और वहां का करप्ट प्रशासन 2 लाख रुपये का मुआवजा दे रहा है।