12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 पंजाब में अकाली दल के प्रधान पद से सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद पार्टी में 30 साल पुरानी परंपरा टूटने की संभावना है। खास बात है कि सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल का प्रधान पिछले तीन दशकों से बादल परिवार से ही रहा है। लेकिन अब अकाली दल को बादल परिवार से इतर नया चीफ मिल सकता है।
2 हिमाचल में होम स्टे के लिए नियमों में बदलाव पर सरकार उलझन में है। बीते शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया। मामले पर विस्तृत चर्चा हुई, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पाई। मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव लौटा कर कुछ और बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा है। अब अगली मंत्रिमंडल की बैठक में इसे चर्चा के लिए लाया जाएगा।
3 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है. नितिन राउत ने कहा, “मुझे शपथ ग्रहण से पहले बुलाकर कहा गया था कि कैबिनेट में आपका नाम है तैयारी में लग जाओ, लेकिन जिस समय शपथ ग्रहण होने वाला था मुझे बताया गया कि सूची से आपका नाम निकाल दिया गया.
4 केदारनाथ उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. चुनावी सभा और रैलियों का दौर चरम पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं. शनिवार को उन्होंने विधानसभा में दो जन सभाओं को संबोधित किया, इससे पहले केदारघाटी के सुप्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में आशीर्वाद भी लिया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए दूर- दराज से लोग पहुंचे हुए थे.
5 हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है। दरअसल अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए अनजाने में कह दिया कि हमारा प्रयास है कि देश में गरीबों की संख्या बढ़े। इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। इतना ही नहीं बड़ौली ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे। पीएम मोदी के वहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी को देखते ही, प्रवासी भारतीय खुशी से झूम उठे और हाथों में तिरंगा लिए पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों के लिए 15 गारंटियों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली मॉडल पर दून में विकास का वादा किया है। आप ने बंजर सरकारी जमीनों पर स्मार्ट स्कूल बनाने वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा किया है।
8 झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठिए के मुद्दे को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी वालों तुमने झारखंड के साथ ग़द्दारी की है. झारखंड की बिजली अडानी के जरिए बांग्लादेश को दी.
9 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे.सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में भी कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अशोक गहलोत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, उन्हें बयानबाजी से पहले सोचना चाहिए.
10 भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने माधवपुरम गांव में पीएनजी गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ”हमने यहां आईजीएल परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ से ही विकसित भारत की नींव रखी जा सकती है। आईजीएल परियोजना उसी का एक हिस्सा है। आज 2000 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. पाइप के जरिये लोगों के घरों तक गैस पहुंचेगी. मैं मोदी सरकार को धन्यवाद और बधाई देता हूं।