IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ी डिमांड, कई प्लेयर्स के नाम शॉर्टलिस्ट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां तेज हैं। इसे लेकर BCCI की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। वहीं IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किए थे, जिसमें से 574 प्लेयर्स के नामों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के 18 खिलाड़ियों के नामों को भी ऑक्शन के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि जेद्दा पहली बार IPL ऑक्शन का गवाह बनेगा। BCCI ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनका नाम इस बार के ऑक्शन में पुकारा जाएगा और टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आएंगी। ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार की नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की ​डिमांड ज्यादा रहेगी, विदेशी खिलाड़ी ​गिने चुने ही खरीदे जाएंगे।

नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की ​डिमांड ज्यादा

मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है। नवीन अब नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां उन्हें खरीदने के लिए टीमें भिड़ती दिख सकती है। दरअसल, इस तेज गेंदबाज पर फैंस की नजरें टिकी रहतीं हैं। बता दें कि पिछले सीजन इस अफगानी पेसर ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे। जबकि उनके ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की अगर बात की जाए तो उन्होंने 18 के औसत से 18 विकेट लिए हैं।

अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज तूफानी बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। वह लगातार अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए रन बना रहे हैं, ऐसे में जो टीमें एक तेजतर्रार ओपनर की तलाश में होंगी, उनके लिए गुरबाज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जिन अफगानी खिलाड़ियों के नाम पर बिडिंग वॉर हो सकती है, उसमें तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है।

Related Articles

Back to top button