BHU के चांसलर गिरिधर मालवीय का निधन
4PM न्यूज़ नेटवर्क: BHU के चांसलर और भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय का सोमवार (18 नवंबर) को निधन हो गया। जस्टिस गिरधर मालवीय काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए 26 अमरनाथ झा मार्ग स्थित उनके बंगले में रखा गया है। जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़ा था तब गिरिधर मालवीय उनके प्रस्तावक थे। इसके साथ ही गिरिधर मालवीय गंगा की निर्मलता व हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। यह दुःखद खबर सुनते ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी वाराणसी से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं।