घर जल रहा है, पीएम विदेश यात्रा में व्यस्त!

  • जलते मणिपुर के बीच अलग होना शुरू हो गये एनडीए के घटक दल
  • मणिपुर में हालात बेकाबू, बड़े-बड़े नेताओं के घर व दफ्तर तक फंूके गए
  • एनपीपी ने भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लिया
  • स्कूलों तथा कॉलेजों में छुट्टी घोषित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। नदी में तैरती लाशें, धू—धू कर जलते मकान, सरेराह किडनैपिंग के बाद फिलहाल सेना के सायरन बजाते वाहन और गाहे—बगाहे गोलियों की आवाज के बीच इम्फाल घाटी के इम्फाल पूर्व, पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में अनिश्चितकाल के लिए कफ्र्यू लगा दिया। लमलाई गांव और चालौ गांव कि महिलाएं सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है।
विद्यालयों तथा कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी थी गयी है। सरकार ने छह जिलों में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं बड़े-बड़े नेताओं के घर व दफ्तर तक फूंके  जा रह हैं। इन सबके बीच देश के पीएम नरेन्द्र मोदी विदेश की यात्रा में मस्त हैं। इसको लेकर सियासत भी गर्म है। विपक्ष ने भाजपा पर हमला जारी करते हुए कहा है प्रधानमंत्री हर जगह जा रहे हैं पर मणिपुर जाने का उनके पास समय नहीं है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश के भाजपा शासित राज्यों में आग लगी है पर मोदी जी एक ट्विट तक नहीं कर रहे हैं। उधर मणिपुर में सरकार में शामिल एनडीए घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। एनएनपी ने सीएम विरेन सिंह पर राज्य में चल रहे संकट का समाधान नहीं ढूंढ पाने का आरोप लगाया।

पहले देश के बारे में सोंचे पीएम : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मोदी कल तक यहीं थे। आज वह विदेश में हैं। मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं, आदिवासी महिलाओं का अपमान हो रहा है और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, लेकिन मोदी कभी मणिपुर नहीं गए। वह विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, आज वह एक देश का दौरा भी कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले अपने घर का ख्याल रखें। पहले देश को मजबूत बनाएं। आप बाद में कहीं भी जा सकते हैं। उन्होंने भारत के नजरिए से प्रधानमंत्री की डोनाल्ड ट्रंप के साथ और रूस व चीन के राष्ट्रपतियों के साथ की गई बैठकों के परिणाम पर भी सवाल उठाया।

बीजेपी-कांग्रेस दफ्तर में लूट, सुरक्षा बलों की फायङ्क्षरग में 1 की मौत

मणिपुर के घाटी इलाकों में विरोध प्रदर्शन और हिंसा जारी रहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने जिरीबाम जिले में गोलीबारी की, जिसमें के अथौबा नामक 20 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। भीड़ ने उसी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के स्थानीय कार्यालयों में तोडफ़ोड़ की और फर्नीचर और अन्य संपत्ति को आग लगा दी। यह हिंसा जिरीबाम पुलिस स्टेशन के 500 मीटर के दायरे में हुई। जिले में तनाव काफी अधिक है और अशांति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

गृहमंत्रालय ने जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। बैठक में गृह मंत्रालय के पूर्वोत्तर प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गृहमंत्रालय ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। गृह मंत्रालय ने राज्य में सभी सुरक्षा बलों को शांति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गएं।

अरबपतियों और गरीबों के बीच चुनाव: राहुल

  • पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। यह एक-दो अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। एक लाख करोड़ रुपये एक अरबपति को दिए जाने की योजना है। हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये जमा करेंगे, महिलाओं और किसानों के लिए फ्री बस यात्रा होगी, तीन लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल का एलान हमने किया है। जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे।

तिजोरी सबके सामने रखकर नेता प्रतिपक्ष ने रखी अपनी बात

उन्होंने सोमवार को धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।

छोटे और मध्यम उद्योग का प्रतीक है धारावी

उन्होंने कहा कि मैंने आपको एक हैं तो सेफ हैं के नारे को अच्छे समझाया है। एक कौन हैं- वह नरेंद्र मोदी जी हैं, अमित शाह जी है। सेफ हैं तो कौन हैं- उद्योगपति सेफ हैं। कष्ट किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। नुकसान किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। हिंदुस्तान की छोटी और मध्यम उद्योग, जिसका प्रतीक धारावी है, उसे एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है।

सेफ शब्द के दो अर्थ हैं- सुरक्षित और खजाना : प्रियंका गांधी

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए नारे एक हैं तो सेफ हैं पर प्रियंका ने कहा कि सेफ शब्द के दो अर्थ हैं-सुरक्षित और खजाना। उन्होंने आरोप लगाया, लेकिन इस देश में सही मायने में सुरक्षित सिर्फ उद्योग पति ही हैं। पूरा देश जानता है कि उद्योगपति ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी सरकारी खजाने तक पहुंच है, जबकि आम नागरिक संघर्ष कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button