विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस राज्य में भी हुई टैक्स फ्री, CM ने की तारीफ

4PM न्यूज़ नेटवर्क:  विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राजस्थान सरकार ने बुधवार (20 नवंबर) को टैक्स फ्री कर दिया है।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘X’ पर लिखा कि ‘हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है।’

आपको बता दें कि ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है जिसे एकता कपूर ने बनाया है। फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से चर्चा में बनी हुई है। राजस्थान सरकार ने फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को कर-मुक्त करने की घोषणा की है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई आगजनी और उसके बाद गुजरात में भड़के सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है।
  • गोधरा ट्रेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी।
  • उस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
  • गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है

 

Related Articles

Back to top button