05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुरादाबाद में एसएसपी मुरादाबाद ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया है. यूपी उपचुनाव में अब तक 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. मुरादाबाद से एक दारोगा और 2 सिपाहियों को हटाया गया, मुजफ्फरनगर से 2 दारोगा निलंबित किए गए हैं और कानपुर से 2 पुलिस वाले सस्पेंड किए हैं.

2 मीरापुर उपचुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया. अरशद राणा के बेटे को ककरौली से हिरासत में लिया है. पुलिस से हुई खूब धक्का-मुक्की के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने जीप में बैठाया, पुलिस से बेटे को छुड़ाने के लिए जद्दोजहद करते रहे अरशद राणा. जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा से रुकवाई गाड़ी, उनसे कहा कि साहब मेरे बेटे को छुड़वा दो.

3 कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाया था। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और दो दारोगाओं को निलंबित कर दिया है। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के समक्ष आठ मांगें भी रखी हैं।

4 झांसी के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग से 10 बच्चों की मौत हो गई. भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने प्रशासन को घटना की जिम्मेदारी तय करने और मामले को छिपाने न देने की चेतावनी दी है.

5 उत्तर पद्रेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव चल रहा हैं अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के मतदाताओं से घरों से निकलकर 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की ।

6 समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी और मीरापुर समेत कई सीटों पर मतदाताओं को प्रभावित करने और डराने धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से दखल देने की अपील की है. वहीं इसे लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि उपचुनाव में बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “जनता ने समाजवादी पार्टी के जंगलराज को पहचान लिया है.”

7 उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग नए साल में प्रदेश के 374 राज्य मार्गों, मुख्य व अन्य जिला मार्गों का कायाकल्प करेगा. इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है. विभाग ने इन सड़को के निर्माण समेत, इनके चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर खर्च होने वाले 7214.44 करोड़ का प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया है।

8 वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के अंतर्गत गंगा पर बन रहे पुल की पहली लेन फरवरी 2025 में चालू हो जाएगी। जून तक पुल की दोनों लेन बनकर तैयार हो जाएंगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक 15 दिन पर प्रगति की रिपोर्ट देनी होगी।

9 वाराणसी के रोपवे भवन में जल्द ही बजट और प्रीमियम होटल खुलने जा रहे हैं। तीसरी मंजिल पर बजट होटल और चौथी मंजिल पर प्रीमियम होटल बनाया जाएगा। बजट होटल गरीब और मध्यम आय वालों के लिए उपयोगी होगा जबकि प्रीमियम होटल उच्च आय वर्ग को आकर्षित करेगा। रोपवे भवन में यात्रियों की चहलकदमी कमजोर नहीं पड़ेगी।

10 संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए हिन्दू पक्ष कोर्ट पहुंच गया है। संभल के कैला देवी मंदिर के ऋषिराज गिरी समेत आठ वादकारियों ने सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की चंदौसी स्थित कोर्ट में वाद दाखिल किया है। कोर्ट ने कमीशन गठित कर रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन की ओर से उनके पुत्र विष्णु शंकर जैन ने मंगलवार को कोर्ट में वाद दाखिल किया।

 

 

Related Articles

Back to top button