यूपी उपचुनाव को लेकर अजय राय ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘UP में ये पहले से तय था’
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी उपचुनाव 2024 के नतीजों को लेकर सियासी पारा हाई है। उपचुनाव की 9 विधानसभा सीटों पर आज (23 नवंबर) मतगणना जारी है। इस उपचुनाव ने भारतीय जनता पार्टी 7 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे है। वहीं इस उपचुनाव के परिणामों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सवाल खड़े किए हैं। अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये उत्तर प्रदेश में ये पहले से तय था कि सरकार अपने सरकारी तंत्र और पुलिस के बदौलत चुनाव लड़ रही है और चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। उसी का ये परिणाम सामने आ रहा है।
अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सरकार पूरी तरह से अपने तंत्र और प्रशासन को लगाकर ये चुनाव जीत रही है।” उन्होंने कहा कि निश्चित ही सरकार ने प्रशासन से लेकर सारे तंत्र लगाए हैं, इतना ही नहीं वोटरों को डराया धमकाया गया और पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई।
https://x.com/AHindinews/status/1860227068396732738
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर कहा कि “झारखंड में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया। झारखंड में जीत के कई बड़ी वजहें हैं, जिनमें से एक है हेमंत सोरेन के जेल भेजा गया और अनावश्यक रुप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाला और उन्होंने काफी अच्छा काम किया, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि “झारखंड में इंडिया गठबंधन के जीत की सबसे बड़ी वजह है कि जिस तरह चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया, इस बात से यहां की जनता को ठेस पहुंची।”