संसद का सत्र शुरू होते ही मचा हंगामा, संभल हिंसा पर भड़के राहुल गांधी
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर 2024) से शुरू हो चुका है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 5 नए विधेयक पेश होंगे...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर 2024) से शुरू हो चुका है। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 5 नए विधेयक पेश होंगे, जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों की सूची जारी कर दी गई है। सरकार इन विधेयकों को इसी सत्र में पास कराने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष कई मुद्दों को लेकर आक्रमक है। दरअसल, यूपी के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के काम के दौरान हुई हिंसा को लेकर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने मुताबिक इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए।
सत्र शुरू होते ही सदन में मचा हंगामा
https://x.com/RahulGandhi/status/1860911610274959455
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का इस्तेमाल हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करना है। वो प्रदेश के हित में काम नहीं करते हैं और न ही देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, बल्कि एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।
महत्वपूर्ण बिंदु
- संभल जिले में हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
- इसके अलावा जिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 163 के अंतर्गत 30 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।
- 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
- इसके तहत 30 नवंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।