पर्थ में टीम इंडिया ने दिखाया कमाल, 295 रनों से हारा ऑस्ट्रेलिया
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के शतकों और कप्तान जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। बता दें कि रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एशिया के बाहर रनों के लिहाज से टेस्ट में टीम इंडिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बताया जा रहा है कि इस लिहाज से क्योंकि जिस तरह टीम 150 रनों पर सिमट गई थी. उसके बाद जिस तरह का कमबैक ‘कैप्टन जसप्रीत बुमराह’ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने किया, वह यादगार है। यह 295 रनों की जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
बताया जा रहा है दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल ही कर दिया। पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मनोबल तोड़ा और फिर विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- कंगारू टीम 238 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 295 रनों से मैच जीत लिया।
- दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए।
- इसके अलावा मिशेल मार्श ने 47 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 36 रनों की पारी खेली।
- हालांकि, ये सब सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत ने चौथे दिन पर्थ टेस्ट जीत लिया।
- मैच में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।