12 बजे तक की बड़ी खबरें
मराठा नेता शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति में अहम खिलाड़ी रहे हैं.... चाहे सत्ता पक्ष में रहे हों या विपक्ष में, पवार ने हमेशा अपनी 'ताकत' दिखाई है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः मराठा नेता शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति में अहम खिलाड़ी रहे हैं…. चाहे सत्ता पक्ष में रहे हों या विपक्ष में, पवार ने हमेशा अपनी ‘ताकत’ दिखाई है…. हालांकि, 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शरद पवार… और एनसीपी के उनके गुट के राजनीतिक भविष्य को लेकर कुछ कठिन सवाल खड़े कर गए हैं….
2… महाराष्ट्र की कर्जत जामखेड सीट पर शरद पवार के पोते और अजित पवार के भतीजे रोहित पवार हारते हारते जीत गए….. इस पर उनके चाचा अजित पवार ने रोहित से मजे लिए…. कराड के एक कार्यक्रम में अजित पवार और शरद पवार से रोहित पवार की मुलाकात हुई…. इस दौरान रोहित पवार ने चाचा अजित पवार के पैर छुए…. अजित ने रोहित को जीत की बधाई और मजाकिया लहजे में कहा कि अगर मेरी सभा हुई होती तो तुम हार जाते, थोड़े से बच गए….
3… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालिन सत्र से पहले कहा कि आज से शीतकालिन सत्र की शुरुआत हो रही है उम्मीद है माहौल भी शीत रहेगा…. पीएम मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र कई मामलों में विशेष है… सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है….
4… मणिपुर में जातीय संघर्ष को समाप्त करने के लिए मणिपुर और मिजोरम के सांसद आपस में भिड़ गए…. बात इतनी बढ़ गई कि मणिपुर के सांसद ने लाइन क्रॉस न करने की बात तक कह डाली…. दरअसल, हुआ ये कि मिजोरम के सांसद के. वनलालवेना ने मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच चल रही जातीय संघर्ष को खत्म करने के लिए अलग प्रशासन की वकालत की…. इस पर मणिपुर के सांसद बिफर गए….
5… बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा…. कंगना रनौत ने कहा, मुझे उनकी हार की उम्मीद थी…. साथ ही सांसद ने उद्धव ठाकरे को दैत्य कहा… दूसरी तरफ कंगना ने बीजेपी की जीत पर खुशी जताई….
6… जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर अपने ग्लोबल मिशन में जुट गए हैं…. बिहार से लेकर अमेरिका तक में वो अपनी पार्टी का बखान कर रहे हैं…. बिहार उपचुनाव के नतीजों के बाद उनके हौसले थोड़े और बुलंद हो गए हैं…. ये और बात है कि पार्टी को कहीं जीत नहीं मिली…. अपनी पहली ही परीक्षा में प्रशांत किशोर बुरी तरह फेल हो गए…. बिहार उपचुनाव में उनकी पार्टी औंधे मुंह गिर गई….
7… यूपी उपचुनाव में बसपा का जो बुरा हाल हुआ वो तो हुआ ही… लेकिन झारखंड में बसपा सपा से आगे निकल गई…. जी हां, हम वोट परसेंटेज की बात कर रहे हैं…. वैसे तो बसपा झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ी थी… लेकिन उसने एक भी सीट नसीब नहीं हुई…. झारखंड में बसपा का वोट परसेंटेज 0.78 रहा जो समाजवादी पार्टी से अधिक है… झारखंड में सपा का वोट प्रतिशत 0.73 है….
8… महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी आला कमान को इस्तीफे की पेशकश की है… विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद नाना ने अपना इस्तीफा भेजा है…. हालांकि अभी कांग्रेस आलाकमान ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया है….
9… असम उपचुनाव में नवनिर्वाचित तीन बीजेपी विधायकों को सम्मानित करने पर असम बीजेपी अध्यक्ष भाबेश कलिता का कहना है…. बीजेपी को आखिरकार 64 विधायकों के साथ राज्य में पूर्ण बहुमत मिल गया है…. यह बीजेपी के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है… इस उपचुनाव से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है….
10… दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंद्र गुप्ता का कहना है…. आप दिल्ली पर शासन करने में विफल रही है… और उसने लोगों से जो वादे किए थे… उन्हें पूरा नहीं किया है…. दिल्ली में कुप्रबंधन और शासन में अनियमितताएं साबित करती हैं कि आप विधायक अपने काम में विफल रहे हैं…. इस सरकार के जाने का समय आ गया है….
https://youtu.be/XiCMEJF7JQIb