आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर केजरीवाल और CM आतिशी ने दी सभी को बधाई

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने और मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार (26 नवंबर) को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने और मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार (26 नवंबर) को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली का विकास किया।देशभक्ति हममें किसी से भी कम नहीं है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि हर एक दिन संघर्ष के साथ बीता और अब पार्टी यहां तक पहुंच चुकी है।

कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और “आम आदमी पार्टी” की स्थापना की। अब तक का हमारा ये सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा। पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं।

स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि “आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ। 12 साल पहले शुरू हुई इस क्रांति ने करोड़ों लोगों के दिलों में काम की राजनीति के ज़रिए उम्मीद और बदलाव का सपना जगाया और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इस सपने को पूरा किया जा रहा है। 12 साल का यह सफर आसान नहीं था। हर दिन एक नई चुनौती आई लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, विश्वास और जनता के प्यार से हम आगे बढ़ते रहे। आइए इस स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि, आम आदमी को बेहतर जिंदगी देने की इस क्रांति को देश के हर हिस्से में पहुंचाएंगे और भारत को दुनिया का नंबर.1 देश बनायेंगे।”

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अरविंद केजरीवाल ने संविधान दिवस की भी सबको बधाई देते हुए कहा, “संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, ये हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है।
  • बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं।

 

Related Articles

Back to top button