राहुल गांधी ने मोदी पर बोला हमला, कहा- मैं गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज संविधान दिवस मौके पर हर कोई अपने विचार व्यक्त करते हुए नजर आ रहा है। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा का आग्रह किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संविधान सत्य और अंहिसा की किताब, वो हिंसा की इजजात नहीं देता है। संविधान अंहिसा का रास्ता दिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने जाति जनगणना पर बात करते हुए कहा कि हम जिस राज्य में रहेंगे वहां जाति जनगणना करवाएंगे।  उन्होंने कहा कि आज कल का युवा इंजिनियर बनना चाहता है, कोई मीडिया में जाना जाता है। हालांकि, उनके पास कोई मौका नहीं रहता है। आज कल मीडिया के फिल्ड में कोई भी पिछड़ा जाति का नहीं है, चाहे वो एंकर हो या मालिक। वहां भी उनकी भागीदारी न के बराबर है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

लेकिन इन सबके बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि राहुल गांधी के संबोधन के शुरुआत में ही उनका माइक बंद हो गया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं कुछ देर के बाद फिर से तकनीकी खराबी तो दूर करने के बाद उन्होंने अपना भाषण दोबारा से चालू किया।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि हजारों सालों के लिए भारत की सोच है, यह सत्य और अहिंसा के बारे में है। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा है, अगर उन्होंने पढ़ा होता तो वे वह काम नहीं करते जो वह रोजाना करते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा का आग्रह किया है. खरगे ने संसद परिसर को बताया कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिनों की चर्चा की मांग की है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=TE22_vEDqs4

Related Articles

Back to top button