ICC रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहली बार छुआ ये मुकाम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस बार ICC रैंकिंग में कमाल कर दिया है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस बार ICC रैंकिंग में कमाल कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। उन्हें अब इस शतक का फायदा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार (27 नवंबर) को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे नंबर दो पर आ गए हैं। जायसवाल को दो स्थान का फायदा हुआ है और 825 रेटिंग अंक के साथ वे दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि वो अभी तक पहले नंबर पर तो नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उसकी ओर निशाना जरूर साध लिया है। इस बीच बाकी बल्लेबाजों को कुछ नुकसान हुआ है। वहीं इस बार की टेस्ट रैंकिंग में कई सारे बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।
टॉप 10 में जायसवाल के अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हैं, पंत 736 रेंटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। दरअसल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब खेल का खामियाजा स्टीव स्मिथ को उठाना पड़ा है। वे दो स्थान नीचे आ गए हैं। वे 726 रेटिंग अंक के साथ सांतवें स्थान पर हैं। वहीं 713 रेटिंग अंक के साथ ट्रेविस हेड 10वें स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को शतक से फायदा हुआ है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यशस्वी जायसवाल के आगे जाने से न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
- वे अब 804 की रेटिंंग के साथ दूसरे से सीधे तीसरे स्थान पर चले गए हैं।
- वहीं अगर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की बात करें तो वे तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग 778 की है।
- न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को दो स्थान का फायदा हुआ है और वे 743 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर पर पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।