इस प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इकाना स्टेडियम के पास कूड़े के ढेर में लगी आग से उठता धुंआ। मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है और कहीं भी कूड़े पर आग लगाने पर रोक लगी हुई है। वहीं सरकारें किसानों को पराली जलाने पर तो जुर्माना दर बढ़ाती जा रही है पर जो लोग कूड़ा जला रहे हैं उन पर निगाहें फेर रही है। पराली तो एक समय बाद जली बंद हो जाती है पर कूड़ा राजधानी के हर वार्ड में पूरे साल जलाया जाता है। अभी ठंड की जैसे ही बढ़ोत्तरी होगी वैसे ही लोग टायर समेत प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं को जलाना शुरू कर देंगे।

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर जनता को लूट रही सरकार: खरगे

बोले- पांच साल में 36 लाख करोड़ कमाए, क्रूड सस्ता फिर भी राहत नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल पर लूट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मई 2014 से लेकर अब तक अंतरराष्टï्रीय क्रूड ऑयल में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को कोई राहत नहीं दी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर सरकार का खजाना भर रही है। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए टैक्स के चलते सरकार ने 36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि एकत्रित कर ली है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सदन में यह सवाल पूछा था कि गत पांच वर्ष के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगाए गई सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, टैक्स एवं सैस, के चलते कितना राजस्व एकत्रित हुआ है। कांग्रेस सांसद ने यह भी पूछा था कि मार्च 2024 से लेकर अब ग्लोबल क्रू ड प्राइस 21 प्रतिशत कम हुआ था, क्या इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई छूट प्रदान की गई है। मोदी सरकार तर्क ये देगी कि ये पैसा कल्याणकारी योजनाओं और इन्फ्ऱास्ट्रक्चर पर ख़र्च होता है।

प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान महंगाई घटाने पर नहीं, बल्कि केवल महंगाई के आंकड़ों को कम दिखाने पर : जयराम

गुरुवार को संसद सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा, प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान महंगाई घटाने पर नहीं, बल्कि केवल महंगाई के आंकड़ों को कम दिखाने पर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआई) के आंकड़ों को इस तरह से पेश करने की कोशिश जा रही है कि महंगाई नियंत्रित दिखे। जमीनी हकीकत यह है कि आम जनता की जेब पर बोझ लगातार बढ़ रहा है। पिछले दस सालों में मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ी है।

वक्फ विधेयक को लेकर बनी जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाया गया

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ गया है। लोकसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद जेपीसी का कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक रहेगा। जेपीसी को वक्फ विधेयक पर अपनी रिपोर्ट संसद की शीतकालीन सत्र में पेश करनी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों की मांग पर इसका कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया गया है।

बगैर इस्तेमाल बिजली का भुगतान कर रही बिहार की जनता: राजद

बिहार विधानसभा सत्र : विपक्ष ने नीतीश सरकार को स्मार्ट मीटर पर घेरा
सरकार का दावा सब्सिडी पर गरीबों को बिजली मिल रही

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिजली के स्मार्ट प्रीप्रेड मीटर पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार अपना पीठ थपथपा रही है और सामने जनता इससे परेशान है। बगैर इस्तेमाल किए भी बिजली का पैसा भुगत रही जनता के मुद्दे को विपक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है।
शीतकालीन सत्र में भी रोज इसपर हंगामा हो रहा है। गुरुवार को भी बिहार विधानमंडल परिसर में इसपर हंगामा होता रहा। अजूबा यह रहा कि इस गंभीर मसले को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने हवा में उड़ा दिया। क्या कहा, वह जानने लायक है और समझने लायक भी कि सरकार इसपर आगे क्या रुख अपनाएगी। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश सरकार ने सब्सिडी पर गरीबों को बिजली देना शुरू किया। गरीबों ने आवाज उठाना बंद कर दिया तो विपक्ष का हवा निकल गई। पहले यह लोग सर्वे, स्मार्ट मीटर और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे थे लेकिन नीतीश कुमार ने इनकी हवा लगा दी। अब विपक्ष के लोग एक दो दिन बाद खंभा ही नोचेंगे।

दिल्ली में धमाका एक युवक घायल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की खबर है। दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.48 बजे धमाके के संबंध में कॉल आई, जिसके बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। वहीं, अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया, दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर भेजी गई हैं। जैसे ही धमाका हुआ, बिना देरी करते हुए इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दिया है, उन्हें बताया गया कि प्रशांत विहार में बंसी स्वीट्स के पास धमाका हुआ है।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, मामले की जांच चल रही है. अभी यह नहीं पता चला है कि यह धमाका किसमें हुआ है और धमाका किस प्रकार का था। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, धमाका दिन के व्यस्ततम समय में हुआ है, आसपास गाडय़िां गुजर रही हैं, वीडियो में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जबकि पुलिस उन्हें इलाके से हटाने में जुटी हुई है।

हमें न तो बांटा जा सकता और न चुप कराया जा सकता: हेमंत सोरेन

राज्य के लोगों की एकता को बताया सबसे बड़ा हथियार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एकता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार एकता है। इसे न तो बांटा जा सकता और न ही चुप कराया जा सकता है। सीएम शपथ लेने से कुछ घंटे पहले सोरेन ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं तो क्रांति तेज हो जाती है। उन्होंने आगे कहा, किइस बारे में कोई संदेह नहीं रहना चाहिए कि हमारी एकता हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हमें न तो बांटा जा सकता है और न ही चुप कराया जा सकता है। जब भी वे हमें पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं, हम आगे बढ़ जाते हैं। जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं, तो हमारे विद्रोह की आवाज तेज हो जाती है क्योंकि हम झारखंडी हैं और झारखंडी नहीं झुकते। जब सामाजिक ढांचे में गहरी दरारें उभर रही हैं तो एकता का संकल्प लेने की जरूरत है।
अबुआ सरकार (स्वशासन) के लिए लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड ने हमेशा विरोध और संघर्षों को जन्म दिया है और झामुमो हर दिन भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खारिया, फूलो-झानो, पोटो हो और शेख भिखारी जैसे नायकों की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

खुशी

लोकसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा के शपथ लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओंं ने बांटी मिठाई।

Related Articles

Back to top button